मल्लीताल-माल रोड पर सुबह 6 से 8 बजे तक वाहनों की आवाजाही प्रतिबंधित

नैनीताल, 16 सितम्बर। जिला प्रशासन ने नैनीताल के मल्लीताल क्षेत्र में लोअर माल रोड पर यातायात व्यवस्था को लेकर बड़ा फैसला लिया है। अधिशासी अभियंता, प्रांतीय खंड नैनीताल द्वारा लोअर माल रोड (ग्रांड होटल के समीप) के भू-धसाव वाले हिस्से में दीर्घकालिक उपचारात्मक निर्माण कार्य प्रारंभ किए जाने के कारण इस मार्ग पर यातायात संचालन को असुरक्षित माना गया है।
अपर जिलाधिकारी नैनीताल शैलेन्द्र सिंह नेगी द्वारा जारी आदेश के अनुसार तल्लीताल चर्च के सामने से लोअर माल रोड होते हुए मल्लीताल तक वाहनों का प्रवेश और निकासी तत्काल प्रभाव से प्रतिबंधित कर दी गई है। हालांकि सुबह के समय सुचारू यातायात को ध्यान में रखते हुए प्रतिदिन प्रातः 6 बजे से 8 बजे तक इस मार्ग पर वाहन संचालन की अनुमति दी जाएगी।
अपर जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया है कि यह आदेश सुरक्षा की दृष्टि से आवश्यक है और इसका कड़ाई से पालन कराया जाएगा। साथ ही संबंधित विभागों को यातायात व्यवस्था सुचारू रखने के निर्देश दिए गए हैं।
यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू हो गया है।
रविवार की शाम को मल्लीताल क्षेत्र में ग्रैंड होटल के समीप लोअर मॉलरोड में लगभग 50 फीट लंबी दरारें देखने को मिलीं. एचडीएफसी बैंक के सामने सड़क का एक हिस्सा करीब 8 इंच नीचे धंस गया, जिससे एक टू-व्हीलर्स राइडर गिर पड़ा. प्रशासन ने तुरंत कार्रवाई करते हुए इस मार्ग को आम ट्रैफिक के लिए बंद कर दिया है.
