नंदादेवी राजजात यात्रा 2026 : नंदा अध्ययन दल ने नंदकेसरी और फल्दियागांव में तैयारियों का लिया जायज़ा

-हरेंद्र बिष्ट की रिपोर्ट-
थराली/देवाल, 16 सितम्बर। 2026 में प्रस्तावित ऐतिहासिक श्री नंदादेवी राजजात यात्रा को सफल बनाने के लिए नंदा अध्ययन दल लगातार क्षेत्रों का भ्रमण कर रहा है। इसी क्रम में दल ने यात्रा के 9वें पड़ाव नंदकेसरी और 10वें पड़ाव फल्दियागांव में ग्रामीणों के साथ बैठकें कर तैयारियों और पारंपरिक व्यवस्थाओं की जानकारी ली।
नंदकेसरी में आयोजित बैठक में पड़ाव समिति और अध्ययन दल के सदस्यों ने यात्रा की व्यवस्थाओं पर विस्तृत चर्चा की। बैठक में अध्ययन दल से अतुल चमोली, आलोक सती, गणेश नोटियाल, पंकज कुमार और आलोक कुमार शामिल रहे। वहीं, पड़ाव समिति की ओर से अध्यक्ष कलम सिंह बिष्ट, उपाध्यक्ष हरीश जुयाल, महेश जुयाल, भुवन जुयाल, बलवंत सिंह, प्रधान लक्ष्मी देवी, शेर सिंह, दयाल सिंह, धरा के प्रधान गोपाल सिंह, खिलाप सिंह, ममंद अध्यक्ष भावना रावत, कमला देवी, रेखा देवी, जनकी देवी, अनीता देवी और पुष्पा देवी आदि मौजूद रहे।
इसके बाद अध्ययन दल 10वें पड़ाव फल्दियागांव पहुंचा, जहां टीम ने स्थानीय लोकसंस्कृति, परंपरागत रीति-रिवाजों और यात्रा की ऐतिहासिक पृष्ठभूमि पर जानकारी ली। बैठक में ग्राम प्रधान प्रेम सिंह परिहार, मेला कमेटी अध्यक्ष पूर्व कैप्टन महावीर सिंह बिष्ट, पूर्व प्रधान तुलसी देवी, हेमा देवी, आरती देवी, पार्वती देवी, माहेश्वरी देवी, राजेश्वरी देवी, चन्द्रा देवी, सचिन परिहार, मोहन सिंह, कुंवर सिंह और दान सिंह रावत सहित अनेक ग्रामीण उपस्थित रहे। ग्रामीणों ने अध्ययन दल को फल्दियागांव के इतिहास और नंदादेवी यात्रा में इसकी महत्ता के बारे में अवगत कराया।
