तहसील दिवस में दर्ज हुईं पाँच शिकायतें, अधिकांश का मौके पर निस्तारण
पोखरी, 16 सितम्बर (राणा)। तहसील सभागार में मंगलवार को उपजिलाधिकारी अबरार अहमद की अध्यक्षता में तहसील दिवस का आयोजन किया गया। इस अवसर पर दो लिखित तथा तीन मौखिक शिकायतें प्राप्त हुईं। इनमें से अधिकांश शिकायतों का निस्तारण मौके पर ही कर दिया गया, जबकि शेष शिकायतों को संबंधित विभागों को निर्देशित किया गया।
प्रमुख शिकायतें
1. पत्रकार राजेन्द्र सिंह असवाल ने कहा कि बाजार से सीएचसी तक जाने वाली नाली पर पाइप न लगाए जाने के कारण गंदा पानी सड़क पर बह रहा है, जिससे गंदगी फैल रही है। उन्होंने नगर पंचायत से नाली पर पाइप लगाने की मांग की।
2. एडवोकेट देवेंद्र सिंह राणा ने बताया कि राजकीय इंटर कॉलेज गोदली में पेयजल की कोई व्यवस्था नहीं है, जिससे छात्र-छात्राओं और कर्मचारियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने जल संस्थान से शीघ्र जलापूर्ति सुनिश्चित करने की मांग की।
3. जिला पंचायत सदस्य एवं व्यापार मंडल अध्यक्ष बीरेंद्र सिंह राणा ने शिकायत की कि ग्राम सभा रौता में जल जीवन मिशन के अंतर्गत वर्ष 2020–21 में शुरू कार्य ठेकेदार की लापरवाही के कारण अब तक अधूरा पड़ा है। उन्होंने कार्य शीघ्र पूरा कराने और ठेकेदार पर कार्रवाई की मांग की।
4. विधायक प्रतिनिधि धीरेन्द्र राणा ने कहा कि ग्राम सभा भिकोना में बदरों और लंगूरों का आतंक है। ये बड़े-बड़े पेड़ों पर बैठकर ग्रामीणों को परेशान करते हैं। उन्होंने वन विभाग से ऐसे पेड़ों को काटने की अनुमति दिलाने की मांग की।
5. एडवोकेट श्रवण सती ने शिकायत की कि ग्राम सभा देवस्थान में जल निगम द्वारा दो-दो पेयजल लाइनें डाली जा रही हैं, जबकि एक ही लाइन से पूरी ग्राम सभा की जरूरत पूरी की जा सकती है।
एसडीएम के निर्देश
उपजिलाधिकारी अबरार अहमद ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि सभी शिकायतों का त्वरित और प्रभावी निस्तारण सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने स्पष्ट चेतावनी दी कि लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
हिमवत कवि मेला तैयारी
एसडीएम ने अधिकारियों को यह भी निर्देशित किया कि 7 अक्टूबर से पोखरी में आयोजित होने वाले सात दिवसीय ‘हिमवत कवि चंद्रकुंवर बर्त्वाल खादी ग्रामोद्योग मेला’ की तैयारियाँ तत्काल शुरू की जाएं।
मौजूद अधिकारी
तहसील दिवस में उप शिक्षाधिकारी नेहा भट्ट, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी सिताबू लाल, सहायक खंड विकास अधिकारी देवेंद्र खंडूरी, जेई अजय रावत, जेई संजय, चिकित्साधिकारी डॉ. प्रियम गुप्ता, राहुल विष्ट, एडीओ कृषि राजीव चम्याल, एसआई प्रशांत विष्ट, वन दरोगा आनंद सिंह रावत (केदारनाथ वन्यजीव प्रभाग, नागनाथ रेंज), सहायक उद्यान अधिकारी इंद्रजीत टम्टा, विद्युत विभाग के अवर अभियंता धीरेन्द्र भंडारी, जल संस्थान के अवर अभियंता मनमोहन सिंह राणा, लोक निर्माण विभाग के अवर अभियंता संदीप रावत, बाल विकास विभाग के ब्लॉक कोऑर्डिनेटर अमित पुरोहित, जल निगम के अवर अभियंता प्रशांत रतूड़ी व आशीष चमोला सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।
