Front Page

देहरादून पर टूटा आसमान, : 6 की मौत, 2 लापता, 2 घायल, कई मकान, दुकान तबाह

देहरादून, 16 सितम्बर। लगातार हो रही मूसलधार बारिश ने देहरादून जिले में तबाही मचा दी है। अतिवृष्टि से पैदा हुई त्वरित बाढ़, नदियों और नालों के उफान तथा भूस्खलन की घटनाओं में बीते चौबीस घंटों के भीतर 6 लोगों की मौत, 2 लोग लापता और 2 लोग घायल होने की पुष्ट सूचना जिला आपातकालीन परिचालन केंद्र से प्राप्त हुई है।

सहस्रधारा क्षेत्र में तीन लोग बह गए
15 और 16 सितम्बर की दरम्यानी रात सहस्रधारा से किरोआग जौंकोली व मझौंला क्षेत्र तक लालपुल नाले और सहस्रधारा नदी का जलस्तर अचानक बहुत तेजी से बढ़ गया। तेज धारा में तीन लोग बह गए। इनमें से दो शव बरामद कर लिए गए, जबकि एक व्यक्ति की तलाश जारी है।

झड़ीपानी में मकान की छत गिरी, एक मौत
16 सितम्बर को तड़के करीब 1 से 1:30 बजे के बीच झड़ीपानी क्षेत्र में एक मकान की छत गिरने से एक व्यक्ति की मृत्यु हो गई।

राजपुर रोड पर घायल
डीआईटी कॉलेज, राजपुर रोड के पास मसूरी डायवर्जन क्षेत्र में एक व्यक्ति के बहने और घायल होने की सूचना है। उसे 108 सेवा की मदद से अस्पताल भेजा गया।

कुल्हान क्षेत्र में व्यक्ति बहा, लापता
कुल्हान क्षेत्र से एक व्यक्ति के बहने की सूचना है। उसकी तलाश की जा रही है।

राजपुर शिखर फॉल में दो मौतें
राजपुर शिखर फॉरेस्ट क्षेत्र में दो व्यक्ति बह गए और दोनों की मौत हो गई।

टपकेश्वर में एक मौत
टपकेश्वर क्षेत्र में एक व्यक्ति बह गया और उसकी मृत्यु हो गई।

कलसी में पत्थर गिरने से मौत
तहसील कलसी के जनजट क्षेत्र के पास पहाड़ी से पत्थर गिरने की घटना में 22 वर्षीय विजय पुत्र श्री बलवीर, निवासी कुठियारा की मौत हो गई।

कुल हानि

मृतक : 6 व्यक्ति

लापता : 2 व्यक्ति

घायल : 2 व्यक्ति

प्रशासन अलर्ट पर

अचानक बढ़े जलस्तर और भूस्खलन की घटनाओं के बाद प्रशासन, पुलिस, एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें प्रभावित इलाकों में लगातार रेस्क्यू और राहत कार्य चला रही हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!