मुख्यमंत्री धामी देर रात पहुंचे राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र, दिए युद्धस्तर पर राहत-बचाव कार्यों के निर्देश
देहरादून, 16 सितम्बर। लगातार हो रही अतिवृष्टि से उत्पन्न आपदा की स्थिति का संज्ञान लेते हुए मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी मंगलवार देर रात राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र (SEOC) पहुँचे। उन्होंने आपदा प्रबंधन विभाग, SDRF, जिला प्रशासन और अन्य एजेंसियों के साथ बैठक कर राहत एवं बचाव कार्यों की समीक्षा की और अधिकारियों को युद्धस्तर पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
मुख्यमंत्री ने कहा कि इस आपदा की घड़ी में राज्य सरकार हर प्रभावित परिवार के साथ खड़ी है। उन्होंने निर्देश दिए कि लापता लोगों की तलाश और प्रभावितों की सहायता में कोई कोताही न बरती जाए।
उन्होंने पेयजल, स्वास्थ्य, खाद्य सामग्री, बिजली और चिकित्सा जैसी बुनियादी सुविधाओं की व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा। साथ ही जलजनित बीमारियों की रोकथाम और राहत शिविरों में आवश्यक व्यवस्थाएं करने के निर्देश दिए।
सीएम धामी ने SDRF, पुलिस, स्वास्थ्य विभाग और नगर निगम के कर्मचारियों के कार्यों की सराहना की और कहा कि राहत दलों व आम नागरिकों द्वारा साहसिक कार्य करने वालों को सम्मानित किया जाएगा।
मुख्यमंत्री ने यह भी बताया कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री श्री अमित शाह ने फोन पर राज्य की स्थिति की जानकारी ली है और हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया है।
उन्होंने संवेदनशील क्षेत्रों में सतर्कता बढ़ाने, नदियों व नालों की ड्रेजिंग एवं चैनलाइजेशन का काम तुरंत शुरू करने और मार्गों को शीघ्र सुचारु करने के निर्देश दिए।
बैठक में कैबिनेट मंत्री श्री सतपाल महाराज, मुख्य सचिव श्री आनंद बर्द्धन, पुलिस महानिदेशक श्री दीपम सेठ सहित कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।
