नैनीताल: गर्ज़िया–मुक्तेश्वर राज्य मार्ग संख्या 62 का हिस्सा ध्वस्त, आवाजाही ठप
नैनीताल, 17 सितम्बर। जिले के गर्ज़िया (घुघुतीधार)–बेतालघाट–खैरना–ओड़ाख़ान–भटेलिया–मुक्तेश्वर राज्य मार्ग संख्या 62 पर किमी 5 से 6 के बीच लगभग 20 मीटर सड़क ध्वस्त (वॉशआउट) हो गई है।
शैलेन्द्र नेगी, एडीएम नैनीताल के अनुसार क्षतिग्रस्त मार्ग के स्थायी समाधान हेतु उक्त स्थल पर दीवार निर्माण कर सड़क की चौड़ाई बढ़ाने का प्रस्ताव है, जिसकी अनुमानित लागत लगभग 15 लाख रुपये है। फिलहाल अस्थायी समाधान के तौर पर हिल साइड में बैक कटिंग संभव नहीं हो पा रही है, क्योंकि वहां खड़ी चट्टानें हैं और लगातार वर्षा से मलबा भी आ रहा है।
एडीएम नेगी के अनुसार सड़क को खोलने का प्रयास जारी है और बैक कटिंग के माध्यम से मार्ग को यातायात हेतु आज 17 सितंबर, 2025 को शाम 6 बजे तक खोले जाने की संभावना है।
