चमोली के नंदानगर, घाट में बादल फटा : 8 की मौत, 5 लापता, कई घायल और दर्जनों मकान क्षतिग्रस्त

देहरादून/चमोली, 18 सितम्बर। चमोली जिले के नंदानगर प्रखंड में 18 सितम्बर की तड़के बादल फटने से भीषण तबाही हुई। पहाड़ी नालों में अचानक आई बाढ़ से कई गांव प्रभावित हुए। अब तक प्राप्त आधिकारिक जानकारी के अनुसार इस आपदा में 8 लोगों की मौत, 5 लोग लापता, 3 घायल हुए हैं, जबकि 25 से अधिक मकान और गौशालाएं ध्वस्त या क्षतिग्रस्त हो गए हैं।

प्रभावित क्षेत्र और नुकसान
ग्राम कुर्तारी लगाफाली : सबसे ज्यादा तबाही यहीं हुई। यहां 8 लोगों की मौत हुई, 3 घायल हैं और 15–20 मकान व गौशालाएं बह गए।
ग्राम कुर्तारी लगा सरपाणी : यहां 2 लोगों की मौत हुई और 2 मकान क्षतिग्रस्त हुए।
ग्राम धुर्मा : इस गांव में मलबा और पानी घुसने से 2 लोगों की मौत हुई तथा 8–10 मकान क्षतिग्रस्त हो गए।

राहत और बचाव
स्थानीय पुलिस, एसडीआरएफ, राजस्व विभाग और स्वास्थ्य विभाग की टीमें मौके पर पहुंचकर राहत व बचाव कार्यों में जुटी हुई हैं। अब तक करीब 350 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है। घायलों का उपचार नंदानगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में किया जा रहा है।
बारिश और भूस्खलन के चलते कई गांवों तक सड़क मार्ग टूट गया है, जिससे राहत कार्यों में बाधा आ रही है। राहत दल पैदल मार्ग से प्रभावित क्षेत्रों तक पहुंच रहे हैं।
प्रशासनिक कार्रवाई
राज्य आपातकालीन संचालन केंद्र, देहरादून ने घटना की विस्तृत रिपोर्ट शासन को भेज दी है। मृतकों के परिजनों को राहत राशि देने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। वरिष्ठ अधिकारियों ने कहा कि मौसम की स्थिति चुनौतीपूर्ण है, फिर भी राहत और बचाव अभियान लगातार जारी है।
