नागनाथ पोखरी कॉलेज में नशा मुक्ति अभियान के तहत स्लोगन रैली व शपथ कार्यक्रम

पोखरी, 18 सितम्बर (राणा)। राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय नागनाथ पोखरी में एण्टी ड्रग्स सेल के तत्वावधान में “नशा के विरुद्ध जनजागरूकता” विषय पर स्लोगन रैली और नशा मुक्ति शपथ कार्यक्रम आयोजित किया गया।
कार्यक्रम का नेतृत्व नोडल अधिकारी डॉ. अनिल कुमार एवं सहायक नोडल अधिकारी डॉ. साजिया सिद्दीकी ने किया। इस दौरान महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने नशा मुक्ति से जुड़े हस्तनिर्मित स्लोगनों के साथ रैली निकाली, जो पूरे परिसर में घुमाई गई। छात्रों ने जनजागरूकता के संदेश भी दिए।
प्रभारी प्राचार्य डॉ. संजीव कुमार जुयाल ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि “नशा एक सामाजिक बुराई है। इससे दूर रहकर और स्वास्थ्य के प्रति सजग रहकर ही हम समाज के विकास में सार्थक भूमिका निभा सकते हैं।” उन्होंने सभी छात्रों को नशा न करने और समाज को भी इसके प्रति जागरूक करने की शपथ दिलाई।
इस अवसर पर एण्टी ड्रग्स सेल के सदस्य, महाविद्यालय के प्राध्यापक, कर्मचारी तथा छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
