गौचर के खिलाड़ियों ने ताइक्वांडो में दिखाया दम, कई पदक जीते
गौचर, 18 सितम्बर (गुसाईं )। गोपेश्वर में आयोजित जनपद स्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में गौचर के बच्चों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए कई पदक अपने नाम किए।
गौचर की अवंतिका, वैष्णवी राणा, अंशिका, भाव्या, हार्दिक और लारियन नेगी ने स्वर्ण पदक हासिल किया। वहीं आरव साह, कृतिका और गौरवी बिष्ट ने रजत पदक तथा वेदिका, अक्षत, धैर्य, आयु और आयांश ने कांस्य पदक जीतकर क्षेत्र का नाम रोशन किया। इन उपलब्धियों से पूरे क्षेत्र में खुशी की लहर है। विजेता खिलाड़ी अब राज्य स्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगे।
चमोली ताइक्वांडो क्लब के जिला सचिव शुभम् साह और मैनेजर शाहबाज अहमद ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया। गौचर शाखा के कोच राहुल बिष्ट ने बच्चों की सफलता का श्रेय नगरपालिका अध्यक्ष संदीप नेगी को दिया, जिन्होंने क्लब को प्रशिक्षण हेतु हॉल उपलब्ध कराया। बच्चों की इस सफलता में राजकिशोर साह और श्रीमती लक्ष्मी नेगी का भी महत्वपूर्ण योगदान रहा।
