Front Pageआपदा/दुर्घटना

नंदानगर में बादल फटने से तबाही: तीन गांव प्रभावित, दो  शव मिले, नौ लोग अब भी लापता

 

गोपेश्वर, 19 सितम्बर (गुसाईं) । चमोली जनपद के नंदानगर क्षेत्र में गुरुवार देर रात आई आपदा ने तीन गांवों में तबाही मचा दी। रात करीब 2 बजे पहाड़ों पर बादल फटने से मलबा और पानी गांवों पर टूट पड़ा। इस भीषण आपदा में अब तक दो लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है, जबकि नौ लोग अब भी लापता बताए जा रहे हैं। आपदा में 20 से अधिक लोग घायल हुए हैं और 30 से ज्यादा घर पूरी तरह ध्वस्त या क्षतिग्रस्त हो गए हैं।

ग्रामीणों के अनुसार, मलबा और भारी मात्रा में पानी अचानक गांवों में घुस आया जिससे लोग संभल ही नहीं पाए। देखते ही देखते खेत, घर और रास्ते मलबे में दब गए। बांजबगड़, मोख धुर्मा और आस-पास के गांव सबसे अधिक प्रभावित हुए हैं। राहत-बचाव कार्य के लिए एसडीआरएफ, पुलिस और स्थानीय लोग लगातार प्रयासरत हैं। अब तक कई घायलों को मलबे से निकालकर अस्पताल भेजा गया है।

लापता लोगों में एक ही परिवार के सात सदस्य शामिल हैं। बताया जा रहा है कि नंदानगर के सुमाला गांव का एक परिवार पूरी तरह लापता हो गया है।

लापता लोगों की सूची:

1. सानो देवी पत्नी कुशल सिंह

2. किशन पुत्र कुशल सिंह

3. किशोर पुत्र कुशल सिंह

4. नंदू सिंह पुत्र कुशल सिंह

5. अजय कुमार पुत्र जसवंत सिंह

6. भगता देवी पत्नी जसवंत सिंह

7. देवेंद्र पुत्र त्रिलोक सिंह

8. उमेश सिंह पुत्र कुशल सिंह

9. मंगली देवी पत्नी कुशल सिंह

आपदा प्रबंधन विभाग ने बताया कि स्थिति पर लगातार निगरानी रखी जा रही है और प्रभावित क्षेत्रों में अतिरिक्त राहत टीमें भेजी गई हैं। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि लापता लोगों की तलाश और प्रभावित परिवारों की मदद में कोई कमी न रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!