सस्ता गल्ला विक्रेताओं का कार्य बहिष्कार जारी, किराया-लाभांश व मानदेय की मांग पर अड़े
पोखरी, 19 सितम्बर (राणा)। लंबित मांगों को लेकर सस्ता गल्ला विक्रेताओं ने कार्य बहिष्कार जारी रखते हुए सरकार के प्रति नाराजगी जताई है। ब्लॉक अध्यक्ष रमेश चौधरी की अध्यक्षता में हुई बैठक में विक्रेताओं ने साफ कहा कि जब तक सरकार लॉकडाउन के दौरान से अब तक वितरित निःशुल्क राशन का किराया, भाड़ा, लाभांश और मानदेय प्रदान नहीं करती, तब तक वे सरकारी राशन का वितरण नहीं करेंगे।
बैठक में वक्ताओं ने आरोप लगाया कि सरकार लगातार उनकी मांगों की अनदेखी कर रही है। विक्रेताओं को लॉकडाउन के समय से अब तक मुफ्त राशन वितरण का न तो किराया मिला है और न ही लाभांश। इससे उन्हें अपनी जेब से खर्च कर सरकारी राशन का वितरण करना पड़ रहा है, जिसके चलते वे गहरी आर्थिक तंगी का सामना कर रहे हैं। विक्रेताओं की यह भी मांग है कि उन्हें हर माह मानदेय दिया जाए, ताकि वे स्थिर आय पर कार्य कर सकें। उनका कहना है कि यह मुद्दा वर्षों से लंबित है, लेकिन सरकार ने अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया है।
व्यापार मंडल ने भी विक्रेताओं की मांगों का समर्थन किया है। व्यापार मंडल अध्यक्ष बीरेंद्र सिंह राणा, दीपक चौधरी, प्रदीप पुरोहित और विष्णु प्रसाद चमोला सहित कई व्यापारियों ने सरकार से शीघ्र समाधान की मांग की है।
बैठक में रमेश चौधरी, भक्त दर्शन बुटोला, दर्शन सिंह नेगी, बीर सिंह कण्डारी, मधुसूदन किमोठी, प्रदीप नेगी, ताजबर भण्डारी, विष्णु प्रसाद पंत, यतीश चमोला, बृजेश कुमार सहित बड़ी संख्या में सस्ता गल्ला विक्रेता मौजूद रहे।
