आपदा/दुर्घटना

देहरादून की एमडीडीए कालोनी में आपदा प्रभावितों की मदद के लिए संस्थाएं सक्रिय

जमीअत उलेमा ए हिंद ने लगाया राहत कैंप :दोनों समय 600 से अधिक लोगों को भोजन उपलब्ध कराया जा रहा

देहरादून। डालनवाला स्थित एमडीडीए कालोनी में आपदा प्रभावितों की सहायता के लिए निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं। जमीअत उलेमा ए हिंद, जिला देहरादून द्वारा स्थापित राहत कैंप में दोपहर और शाम को भोजन की व्यवस्था की गई है, जिसमें दोनों समय 600 से अधिक लोगों को भोजन प्रदान किया जा रहा है। इसके साथ ही पानी, कपड़े, बिस्कुट और अन्य आवश्यक सामग्री भी वितरित की जा रही है।

शुक्रवार को जमीअत की ओर से: प्रदेश उपाध्यक्ष मुफ्ती रईस अहमद कासमी, जिला अध्यक्ष मौलाना अब्दुल मन्नान कासमी, प्रदेश सचिव खुर्शीद अहमद, जिला उपाध्यक्ष मौलाना रागिब मजाहीरी, शहर सदर मौलाना एजाज अहमद कासमी, जिला कोषाध्यक्ष मास्टर अब्दुल सत्तार, मौलाना मोहम्मद उमर, मौलाना शोएब, तौफीक खान, मोहम्मद शाह नजर, डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम संस्था की ओर से इकराम अहमद, हैदर इरशाद, हबीबुर्रहमान, सचिव मोहम्मद जाकिर अंसारी, मोहम्मद साजिद आदि ने मौके का दौरा किया।

उदा वेलफेयर फाउंडेशन की ओर से: अध्यक्ष मोहम्मद जाकिर हुसैन, उपाध्यक्ष मोहम्मद नाजिश, अरबाज अहमद, अर्श अली, साकिब आदि ने एमडीडीए कालोनी में शुक्रवार शाम को भोजन, पानी और जरूरतमंदों के लिए कपड़ों की व्यवस्था की। कबाड़ी बाजार चुना भट्टा की ओर से भी सहायता प्रदान की गई।

नूर इंक्लेव सैयदिया मस्जिद, आजाद कालोनी की ओर से: 20,600 रुपये नकद, कपड़े, जूते, चप्पल, बिस्कुट, पानी और राशन आदि वितरित किया गया। मस्जिद के प्रबंधक हाजी शमशाद, इमाम मुफ्ती अयाज अहमद, मौलाना उवैस, हाफिज गुलफाम, सुल्तान अहमद और इफ्तखार अहमद आदि इस कार्य में शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!