गौचर में जन कल्याण लोक सेवा समिति करेगी रामलीला मंचन

गौचर, 20 सितम्बर (गुसाईं)। सोमवार से जन कल्याण लोक सेवा समिति द्वारा पहली बार गौचर में रामलीला का भव्य मंचन किया जाएगा। रामलीला का आयोजन मेला मंच में होगा, जिसकी सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।
अब तक गौचर क्षेत्र में केवल पनाई गांव की रामलीला ही मंचित होती रही है। लेकिन इस बार जन कल्याण लोक सेवा समिति ने भी भव्य रामलीला का निर्णय लिया है। इसकी विशेषता यह होगी कि पुरुष पात्र पुरुषों और महिला पात्र महिलाओं द्वारा ही निभाए जाएंगे।
समिति के अध्यक्ष सुनील पंवार ने बताया कि रामलीला को आकर्षक बनाने के लिए प्रत्येक दिन कीर्तन मंडलियों की महिलाओं, स्कूली छात्र-छात्राओं तथा सांस्कृतिक क्लबों द्वारा रंगारंग प्रस्तुतियां दी जाएंगी। उन्होंने यह भी कहा कि भव्य दशहरा समारोह के अंतर्गत रावण, मेघनाथ और कुंभकर्ण के पुतलों का दहन भी किया जाएगा।
