नन्हे कलाकारों ने दून पुस्तकालय में रंगों से सजाई अपनी कल्पनाएँ
देहरादून, 31 सितम्बर। दून पुस्तकालय एवं शोध केन्द्र ने बुलंदी साहित्यिक सेवा समिति के सहयोग से देहरादून के बच्चों के लिए एक ऑन-द-स्पॉट चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित की। इस कार्यक्रम में 9 महीने के शिशु से लेकर 10 वर्ष तक के बच्चों ने भाग लिया। बच्चों को अपनी कल्पनाओं को चित्रों के माध्यम से व्यक्त करने की पूरी स्वतंत्रता दी गई, जिससे वातावरण रंगों और रचनात्मकता से सराबोर हो गया।
इस प्रतियोगिता में देहरादून के विभिन्न विद्यालयों से 50 से अधिक बच्चों ने भाग लिया, जिनमें राफेल, राइडर सीजेएम, सेंट जोज़ेफ़्स अकादमी, हिलग्रेंज, गवर्नमेंट इंटर कॉलेज खदरी खड़क माफ़ आदि शामिल रहे। बच्चे अपने अभिभावकों के साथ चित्रकारी और पेंटिंग का आनंद लेते नज़र आए। कक्षा 5 की प्रतिभागी सलोनी ने अपनी पेंटिंग में जलपरी को हरे रंग से सजाते हुए बताया कि उसे हरा रंग बहुत प्रिय है।
दून पुस्तकालय एवं शोध केन्द्र ऐसे आयोजनों के माध्यम से बच्चों में सीखने और मनोरंजन को जोड़ने का प्रयास करता है, जिसमें कला, कहानी वाचन और पुस्तक चर्चाएं शामिल हैं। बुलंदी, जिसकी स्थापना बादल बाजपुरी जी ने की, हिंदी एवं स्थानीय भाषाओं में युवा साहित्यिक स्वर को प्रोत्साहित करने का कार्य कर रही है।
