खेल/मनोरंजनधर्म/संस्कृति/ चारधाम यात्रा

यज्ञ-हवन और पूजा के साथ रिठाली शिव मंदिर का सौंदर्यीकरण आरंभ

सम्भल, 23 सितम्बर। तहसील क्षेत्र के ग्राम रिठाली स्थित शिव मंदिर परिसर में हाल एवं सौंदर्यीकरण कार्य का शुभारंभ वैदिक परंपरा के अनुरूप यज्ञ-हवन और पूजा-अर्चना के साथ किया गया। पूर्णाहुति के अवसर पर यज्ञाचार्य श्री जागेश पंडित ने उपस्थित श्रद्धालुओं को सनातन धर्म की रक्षा, अधर्म के विनाश, जीवों में सद्भावना और विश्व कल्याण हेतु संकल्प दिलाया।

इस अवसर पर यज्ञ-हवन के मुख्य यजमान अरविंद त्यागी एवं उनकी धर्मपत्नी शीनू त्यागी रहीं। साथ ही भागेश कुमार त्यागी, प्रवीन चाहल एडवोकेट, श्रीनिवास सिंह एवं उनकी धर्मपत्नी भी यजमान के रूप में सम्मिलित हुए। कार्यक्रम की सफलता में सत्यवीर त्यागी, सौरभ कश्यप, मयंक सागर, डॉ. सतपाल सिंह, राजू मिस्त्री, मूलचंद एवं विकास त्यागी का विशेष सहयोग रहा।

मंदिर प्रबंधक एवं पत्रकार भागेश कुमार त्यागी ने बताया कि लगभग दस वर्ष पूर्व यह मंदिर जर्जर अवस्था में था। परिसर में टूटे-फूटे कमरे और गड्ढों में भरे पानी के कारण भक्तों को कठिनाई होती थी। लेकिन परमपूज्य श्री भोले जी महाराज एवं माताश्री मंगला जी के आशीर्वाद तथा क्षेत्रवासियों के सहयोग से अब यह मंदिर परिसर पूरी तरह बदल चुका है और आस्था का प्रमुख केंद्र बन गया है।

उन्होंने बताया कि यहाँ भगवान शिव, मां चामुंडा देवी, जाहरवीर बाबा की प्रतिमाएँ और शिवलिंग स्थापित हैं, जिनके दर्शन हेतु प्रतिदिन सैकड़ों श्रद्धालु आते हैं। श्रद्धालुओं का विश्वास है कि यहां श्रद्धा और समर्पण भाव से आने वाले भक्तों की सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं।

श्री त्यागी ने यह भी बताया कि नए हाल के निर्माण कार्य पूर्ण होने के बाद मंदिर परिसर में भगवान श्री गणेश एवं प्रभु श्रीराम के परम भक्त हनुमान जी की भव्य मूर्तियां भी स्थापित कराई जाएंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!