क्षेत्रीय समाचारखेल/मनोरंजन

गौचर में रामलीला के दूसरे दिन सीता स्वयंवर मंचन, दर्शकों की भारी भीड़

गौचर, 24 सितम्बर (गुसाईं)। जन कल्याण लोक सेवा समिति के तत्वावधान में आयोजित रामलीला के दूसरे दिन सीता स्वयंवर का मंचन देखने के लिए दर्शकों की भारी भीड़ उमड़ी।

पहली बार आयोजित हो रही इस रामलीला की खासियत यह रही कि महिला पात्रों की भूमिकाएं महिलाएं और पुरुष पात्रों की भूमिकाएं पुरुष ही निभा रहे हैं। इन नवोदित कलाकारों का अभिनय दर्शकों को देर रात तक बांधे रखा।

राम की भूमिका आरजू गुसाईं, लक्ष्मण की प्रतिभा नेगी, सीता की कुमारी दमयंती, ताड़िका की योगम्बर सिंह, मारीच की शुभम असवाल, सुभाहु की अनमोल पंवार, राजा जनक की शतीस शैली, राजा दशरथ की शिवचरण बिष्ट और परशुराम की भूमिका राजेश सती ने निभाई। रावण की भूमिका में भरत सिंह नेगी ने अपने दमदार अभिनय से खूब तालियां बटोरीं।

दूसरे दिन की रामलीला का शुभारंभ मुख्य अतिथि नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी हेमन्त चौहान ने फीता काटकर किया। इस अवसर पर अवर अभियंता राजीव चौहान, कर निरीक्षक रोशन पुंडीर सहित समिति अध्यक्ष सुनील पंवार ने अतिथियों को स्मृति चिह्न भेंटकर स्वागत किया।

कार्यक्रम में विश्व हिन्दू परिषद के प्रान्तीय कार्यकारी अध्यक्ष चिन्ता मणि सेमवाल, जिला कार्यकारी अध्यक्ष भगवती प्रसाद खण्डूड़ी, उपाध्यक्ष भास्करानंद सेमवाल, तेजसिंह नयाल, भारतीय स्टेट बैंक शाखा प्रबंधक सोहन संह रावत सहित बड़ी संख्या में गणमान्य लोग उपस्थित रहे। संचालन अर्जन नेगी ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!