जीएसटी बचत उत्सव : उपभोक्ताओं और व्यापारियों को मिलेगी राहत, मुख्यमंत्री धामी ने लिया फीडबैक

देहरादून, 26 सितम्बर। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शुक्रवार को देहरादून के पटेलनगर में आयोजित ‘जीएसटी बचत उत्सव’ जागरूकता कार्यक्रम में शिरकत की। इस अवसर पर उन्होंने व्यापारियों और आम उपभोक्ताओं से सीधे संवाद कर जीएसटी की घटी दरों से मिल रहे लाभ का फीडबैक लिया।
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश में आर्थिक सुधारों का नया दौर शुरू हुआ है। जीएसटी दरों में कमी समाज के सभी वर्गों के जीवन को खुशहाल बनाने की दिशा में ऐतिहासिक पहल है। उन्होंने कहा कि नई दरों से उपभोक्ता वस्तुएं सस्ती होंगी जिससे आम लोगों को सीधा लाभ मिलेगा।
उन्होंने व्यापारियों से आग्रह किया कि वे ग्राहकों को घटी हुई जीएसटी दरों की जानकारी अवश्य दें। साथ ही मुख्यमंत्री ने स्वदेशी एवं स्थानीय उत्पादों को प्राथमिकता देने का आह्वान करते हुए कहा कि इससे प्रदेश और देश की अर्थव्यवस्था मजबूत होगी।
कार्यक्रम में उपस्थित व्यापारियों और उपभोक्ताओं ने भी जीएसटी दरों में कमी पर खुशी जताई। उन्होंने कहा कि नवरात्रि पर्व पर की गई यह नई पहल बाजार और खरीददारों में उत्साह भर रही है और दीपावली तक इसका सकारात्मक असर देखने को मिलेगा।
