Front Pageआपदा/दुर्घटना

आपदा प्रभावित नंदानगर क्षेत्र का सांसद व पूर्व मुख्यमंत्री ने किया स्थलीय निरीक्षण

नंदानगर/चमोली, 26 सितंबर। आपदा प्रभावित नंदानगर क्षेत्र के फाली कुंतरी, कुंतरी सरपाणी, धुर्मा और आसपास के गाँवों का शुक्रवार को गढ़वाल सांसद अनिल बलूनी एवं पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने प्रभावितों का हालचाल जाना और पीड़ित परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की। इस अवसर पर स्थानीय विधायक भूपाल राम टम्टा सहित अन्य जनप्रतिनिधि भी उपस्थित रहे।

निरीक्षण के दौरान सांसद बलूनी और पूर्व मुख्यमंत्री रावत ने आपदा प्रभावित नागरिकों से भेंट कर उन्हें हरसंभव सहयोग और त्वरित सहायता का आश्वासन दिया। सांसद बलूनी ने मौके पर मौजूद अधिकारियों को निर्देशित किया कि प्रभावित परिवारों की समस्याओं का प्राथमिकता से समाधान किया जाए। उन्होंने मुआवजा एवं पुनर्वास संबंधी कार्रवाई शीघ्र पूर्ण करने और ग्रामीणों को आवश्यक राहत सामग्री समय पर उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।

ग्रामीणों ने जनप्रतिनिधियों से आग्रह किया कि फाली कुंतरी, कुंतरी सरपाणी और धुर्मा में आपदा से क्षतिग्रस्त भवनों का समान रूप से मुआवजा सुनिश्चित किया जाए और सभी प्रभावित परिवारों का विस्थापन किया जाए। ग्रामीणों ने यह भी कहा कि जिन भवनों में अब रहना संभव नहीं है, उन्हें भी ध्वस्त भवनों की तरह मुआवजा दिया जाए। धुर्मा ग्राम प्रधान पुष्पेंद्र सिंह ने मांग की कि धुर्मा गाँव को विशेष राहत पैकेज में शामिल किया जाए, क्योंकि आपदा में गाँव का बड़ा हिस्सा नष्ट हो गया है।

सांसद और पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि इस भीषण आपदा ने मानव जनजीवन, आवासीय भवनों, कृषि भूमि और सड़कों को गहरी क्षति पहुँचाई है। उन्होंने आश्वस्त किया कि सरकार इस कठिन घड़ी में प्रभावित नागरिकों के साथ मजबूती से खड़ी है।

इस अवसर पर उप जिलाधिकारी आर.के. पाण्डेय, पुलिस उपाधीक्षक मदन सिंह बिष्ट, तहसीलदार दीप्ति शिखा सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!