छात्रसंघ चुनाव : नागनाथ -पोखरी कॉलेज में NSUI का जलवा
पोखरी, 27 सितम्बर (राणा)। राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, नागनाथ पोखरी में छात्र संघ चुनाव सत्र 2025-26 शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हुए। इस चुनाव में एनएसयूआई (NSUI) के प्रत्याशियों ने बाजी मारते हुए अधिकांश पदों पर कब्जा जमाया।
चुनाव में मतदान प्रातः 8 बजे से दोपहर 1 बजे तक हुआ, जिसमें छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। इसके बाद दोपहर 2 बजे से मतगणना शुरू की गई और देर शाम तक परिणाम घोषित कर दिए गए।

चुनाव परिणाम इस प्रकार रहे:
अध्यक्ष पद: एनएसयूआई के आकाश चमोला ने 126 मत प्राप्त कर जीत दर्ज की। उन्होंने एबीवीपी की हिमानी चौधरी को मात्र 3 मतों से हराया। हिमानी को 123 मत मिले, जबकि आर्यन ग्रुप के आकाश को 77 मत प्राप्त हुए। कुल 4 मत निरस्त किए गए।
उपाध्यक्ष पद: एनएसयूआई के पंकज सिंह विजयी घोषित हुए।
कोषाध्यक्ष पद: एनएसयूआई की रिचा नेगी ने जीत हासिल की।
सह सचिव पद: एनएसयूआई की कुमारी स्नेहा पहले ही निर्विरोध निर्वाचित हो चुकी थीं।
सचिव पद: बी.ए. प्रथम सेमेस्टर के दोनों उम्मीदवारों द्वारा नाम वापसी के बाद एबीवीपी की कुमारी भूमिका निर्विरोध निर्वाचित घोषित हुईं।
विश्वविद्यालय प्रतिनिधि पद: इस पद पर कोई प्रत्याशी मैदान में न होने से मतदान नहीं हुआ।

चुनाव प्रक्रिया की निगरानी मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ. अनिल कुमार की देखरेख में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच की गई। मतगणना के उपरांत प्राचार्य प्रो. रीटा शर्मा और निर्वाचन अधिकारी ने विजयी उम्मीदवारों को शपथ दिलाई।
शपथ ग्रहण के बाद नव निर्वाचित छात्र नेताओं ने अपने समर्थकों के साथ पोखरी बाजार तक विजयी जुलूस निकाला।
