कर्णप्रयाग में साइबर ठगी करने वाला आरोपी अहमदाबाद से गिरफ्तार
गौचर, 1 अक्टूबर (गुसाईं)। कर्णप्रयाग पुलिस ने साइबर ठगी के एक बड़े मामले का पर्दाफाश करते हुए 27 लाख से अधिक की रकम ठगने वाले आरोपी को अहमदाबाद से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
पुलिस के अनुसार, 31 जुलाई को विपिन नौटियाल पुत्र खिलानंद नौटियाल, निवासी कर्णप्रयाग ने थाने में शिकायत दर्ज कराई थी कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने उन्हें शेयर मार्केट में लाभ का झांसा देकर उनके व उनके दोस्तों के खातों से कुल 27 लाख 23 हजार रुपये ठग लिए। शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू की।
जांच में पता चला कि रकम विभिन्न बैंक खातों में ट्रांसफर हुई है। दबिश के दौरान पुलिस ने पहले शशि कुमार निवासी आगरा (उ.प्र.) को गिरफ्तार कर जेल भेजा था। इसके बाद मामले में नामजद अभियुक्त अर्जुन प्रसाद निवासी आगरा (उ.प्र.) और अदनान असलम शेख निवासी मुंबई (महाराष्ट्र) के विरुद्ध धारा 35(3) बीएनएसएस के तहत कार्रवाई की गई।
वहीं, करीब एक साल से फरार चल रहा अभियुक्त रंगपरिया चिराग कुमार निवासी अहमदाबाद (गुजरात) को पुलिस ने अहमदाबाद से गिरफ्तार कर ट्रांजिट रिमांड पर चमोली लाया और 30 सितंबर को न्यायालय में पेश कर न्यायिक अभिरक्षा में जिला कारागार पुरसाड़ी भेज दिया।
इस सफलता में गौचर चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक मानवेन्द्र सिंह गुसाईं, हेड कांस्टेबल दीवान सिंह, कांस्टेबल आशुतोष तिवारी व राजेंद्र रावत (SOG) की विशेष भूमिका रही।
