राजकीय इंटर कॉलेज नागनाथ में वन्य प्राणी सुरक्षा सप्ताह पर निबंध प्रतियोगिता
पोखरी, 3 अक्टूबर (राणा)। अटल उत्कृष्ट विद्यालय राजकीय इंटर कॉलेज नागनाथ में अलकनंदा भूमि संरक्षण वन प्रभाग पोखरी रेंज और केदारनाथ वन्य जीव संरक्षण वन प्रभाग नागनाथ रेंज के संयुक्त तत्वावधान में वन्य प्राणी सुरक्षा सप्ताह के अवसर पर निबंध प्रतियोगिता आयोजित की गई।
कार्यक्रम में अलकनंदा भूमि संरक्षण वन विभाग पोखरी रेंज के वन क्षेत्राधिकारी श्री बी.एल. शाह ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि वन्यजीवों और मानव के बीच संतुलन बनाए रखना अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने कहा कि जब यह संतुलन बिगड़ता है तो वन्य जीव वनों से बाहर निकलकर गाँवों और बाजारों की ओर रुख करने लगते हैं, जिससे फसलों को भारी नुकसान पहुँचता है और कभी-कभी मानव जीवन पर भी संकट उत्पन्न हो जाता है। उन्होंने वन्यजीवों के संरक्षण के लिए सामूहिक प्रयासों की आवश्यकता पर बल दिया।
केदारनाथ वन्य जीव संरक्षण वन प्रभाग नागनाथ रेंज के वन दरोगा श्री आनंद सिंह रावत ने अपने उद्बोधन में कहा कि वनों की अंधाधुंध कटाई से वन्य जीवों का प्राकृतिक आवास नष्ट हो रहा है। उन्होंने कहा कि हमें अधिक से अधिक वृक्षारोपण करना चाहिए ताकि वन्य जीवों को उनके प्राकृतिक परिवेश में ही भोजन और आश्रय मिल सके और उनका पलायन मानव बस्तियों की ओर न हो।
कार्यक्रम के दौरान आयोजित निबंध प्रतियोगिता में छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। प्रतियोगिता में शिवम थपलियाल ने प्रथम स्थान, कुमारी तनीषा ने द्वितीय स्थान और ओम नेगी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। तीनों विजेताओं को ट्रॉफी प्रदान कर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री जी.एल. सैलानी, सुनील किमोठी, दिनेश सती, कपिल देव, धीरेन्द्र रावत, वन दरोगा श्री राजे सिंह नेगी, वन आरक्षी उमेद सिंह नेगी, अमित मैठाणी, अमित सिंह भंडारी, विनोद लाल, आशीष उनियाल, माली पृथ्वी नेगी सहित अनेक अध्यापक, वनकर्मी और छात्र-छात्राएँ उपस्थित रहे।
