केंचुआ खाद प्लांट के विस्तारीकरण हेतु सीएचओ और सीएओ को दिए अवश्य कार्यवाही करने के दिए निर्देश
* जिला मुख्यालय उत्तरकाशी के अम्बेडकर भवन स्थित पुस्तकालय से जल्द से जल्द साफ कराएं मलबा : डीएम*
उत्तरकाशी, 3 अक्टूबर। जिलाधिकारी प्रशांत आर्य ने शुक्रवार को अपने कार्यालय में जन समस्याएं सुनी। इस दौरान जिलाधिकारी द्वारा कई समस्याओं का मौके पर निस्तारण किया गया तथा कुछ सम्बंधित विभागों के अधिकारियों को आवश्यक कार्यवाही के लिए अग्रसारित की।
कुछ छात्रों द्वारा जिलाधिकारी को जिला मुख्यालय के अम्बेडकर भवन स्थित पुस्तकालय के प्रांगण में 6 अगस्त को वरुणावत पर्वत से गाद और मलबा आकर भर जाने से वहां पढ़ने वाले छात्रों के अध्ययन में बाधा उत्पन होने से अवगत कराया गया ।
जिलाधिकारी ने कहा कि छात्र, छात्राओं और परीक्षार्थियों की पढ़ाई प्रभावित नहीं होनी चाहिए । इसीलिए इसका संज्ञान लेते हुए तत्काल डीडीएमओ को इस मामले में कार्यवाही करने और पीडब्ल्यूडी के माध्यम से मलबे का सफाई कार्य शुरू कराए जाने के निर्देश दिए ।
एक अन्य समस्या में नौगांव विकास खंड के तियाँ ग्राम के निवासी जयप्रकाश थपलियाल द्वारा केंचुआ खाद प्लांट के विस्तारीकरण किए जाने का निवेदन किया गया। जिलाधिकारी द्वारा इसके संदर्भ में तत्काल सीएचओ से बात की गई तथा कृषि विभाग से समन्वय स्थापित करके इसके संबंध में उचित कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
