सुरक्षास्वास्थ्य

ईसीएचएस लाभार्थियों के कैशलेस उपचार हेतु सुभारती अस्पताल के साथ समझौता

 

देहरादून , 04 अक्टूबर | उत्तराखंड में पूर्व सैनिकों एवं उनके आश्रितों को गुणवत्तापूर्ण, कैशलेस एवं कैपलेस चिकित्सा सेवाएं उपलब्ध कराने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल करते हुए, पूर्व सैनिक अंशदायी स्वास्थ्य योजना (ECHS) द्वारा डॉ. के.के.बी.एम. सुभारती अस्पताल, देहरादून के साथ एक समझौता ज्ञापन (MoA) पर हस्ताक्षर किए गए।

यह समझौता ईसीएचएस क्षेत्रीय केंद्र, देहरादून एवं डॉ. के.के. भटनागर मेमोरियल सुभारती अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक के मध्य संपन्न हुआ। इस करार से उत्तराखंड राज्य के लगभग ढाई लाख पूर्व सैनिकों एवं उनके आश्रितों को लाभ मिलेगा, जो अब इस पैनलयुक्त अस्पताल में कैशलेस उपचार का लाभ उठा सकेंगे।

डॉ. के.के.बी.एम. सुभारती अस्पताल, एक बहुविशेषज्ञता शिक्षण अस्पताल है जो गौतम बुद्ध चिकित्सा महाविद्यालय से संबद्ध है। यह अस्पताल विभिन्न चिकित्सा विशेषज्ञताओं में उन्नत स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करता है। यहाँ की आपातकालीन एवं ट्रॉमा देखभाल इकाई 24×7 कार्यरत है।

इसके अतिरिक्त, अस्पताल में एक अत्याधुनिक केंद्रीय प्रयोगशाला स्थापित है, जिसमें हिस्टोपैथोलॉजी, साइटोपैथोलॉजी, हीमेटोलॉजी, इम्यूनोपैथोलॉजी, माइक्रोबायोलॉजी, बायोकैमिस्ट्री आदि सहित अन्य विशिष्ट जांच सुविधाएं उपलब्ध हैं।

फार्मेसी में नवीनतम जेनेरिक व एथिकल दवाएं उपलब्ध हैं तथा यह 24 घंटे सेवाएं प्रदान करती है, जिससे बाह्य रोगियों, आपातकालीन मरीजों एवं शिक्षण अस्पताल के अन्य रोगियों को सतत लाभ प्राप्त होता है।

यह समझौता ज्ञापन न केवल ईसीएचएस की पूर्व सैनिकों एवं उनके परिवारजनों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने की निरंतर प्रतिबद्धता को दर्शाता है, बल्कि सशस्त्र बल समुदाय की कल्याण के प्रति उसकी निष्ठा को भी और अधिक सुदृढ़ करता है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!