क्षेत्रीय समाचारखेल/मनोरंजन

शरदकालीन क्रीड़ा प्रतियोगिता ने नौनिहालों ने दिखाई प्रतिभा

 

ब्लॉक प्रमुख, जिला पंचायत अध्यक्ष और तमाम जनप्रतिनिधियों ने क्रीड़ा भवन के लिए की धन वर्षा

गोपेश्वर, 5 अक्टूबर (गुसाईं) । नंदानगर प्रखंड में शरदकालीन क्रीड़ा प्रतियोगिता के समापन पर ब्लॉक प्रमुख श्रीमती हेमा नेगी व विशिष्ट अतिथि नगर पंचायत अध्यक्ष वीना रौतेला, अति विशिष्ट अतिथि ज्येष्ठ प्रमुख हीरा सिंह बिष्ट एवं ग्राम प्रधान पैरी बंसती नेगी, कनिष्ठ प्रमुख यदुवीर सिंह रावत ने क्रीड़ा प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त करने के अतिरिक्त प्रतिभाग करने वाले छात्र – छात्राओं को पुरस्कृत किया।
इस अवसर पर ब्लॉक प्रमुख हेमा नेगी ने बच्चों के लिए क्रीड़ा भवन निर्माण के लिए पांच लाख रुपये की घोषणा की। इसी तरह नगर पंचायत अध्यक्ष वीना रौतेला ने भी क्रीड़ा भवन के लिए पांच लाख रुपए की घोषणा की।

ज्येष्ठ प्रमुख हीरा सिंह बिष्ट ने क्रीड़ा प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाले बच्चों के उत्साहवर्धन हेतु दस हजार रुपए नगद दिए।शरदकालीन क्रीड़ा प्रतियोगिता के शुभ अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष दौलत सिंह बिष्ट ने नंदानगर थाने से डैंगबगड़ खेल मैदान तक रास्ते को बनवाने, पानी की लाइन बनवाने और क्रीड़ा भवन के लिए जो भी धनराशि लगेगी, उसकी घोषणा की गई।
जिला पंचायत सदस्य बूरा वार्ड भगवती देवी ने क्रीड़ा भवन के निर्माण हेतु पांच लाख रूपये की घोषणा की।भेंटी वार्ड से जिला पंचायत सदस्य महेंद्र सिंह नेगी ने खेल मैदान में एक कमरा व शौचालय बनवाने की घोषणा की।
विकास खंड स्तरीय शरदकालीन क्रीड़ा प्रतियोगिता में जूनियर वर्ग कबड्डी (बालक वर्ग) में प्रथम स्थान संकुल फरखेत, द्वितीय संकुल बाजबगड़़ ने प्राप्त किया, इसी वर्ग की बालिका कबड्डी प्रतियोगिता में प्रथम स्थान संकुल बाजबगड़़ और द्वितीय स्थान संकुल फरखेत ने प्राप्त किया।

प्राथमिक वर्ग बालक कबड्डी प्रथम स्थान संकुल चौनघाट द्वितीय स्थान सितेल ने प्राप्त किया। बालिका वर्ग कबड्डी प्रथम फरखेत द्वितीय स्थान चौनघाट ने प्राप्त किया।खो-खो बालक वर्ग जूनियर प्रथम स्थान बाजबगड़ और द्वितीय स्थान सितेल ने प्राप्त किया।

बालिका वर्ग खो-खो जूनियर स्तर पर प्रथम स्थान संकुल फरखेत, द्वितीय स्थान संकुल सितेल ने प्राप्त किया। खो-खो प्राथमिक वर्ग में प्रथम चौनघाट, द्वितीय स्थान फरखेत ने प्राप्त किया। गोला फेंक जूनियर वर्ग बालिका प्रथम स्थान कु. भावना बिजार, द्वितीय स्थान सोम्या बिजार ने प्राप्त किया।

गोला फेंक बालक वर्ग जूनियर प्रथम स्थान अंकित द्वितीय स्थान
बालिका वर्ग, 50 मीटर दौड़ प्राथमिक बालिका वर्ग में प्रथम स्थान लक्ष्मी, द्वितीय गुंजन रामणी, तृतीय आराध्या लुणतरा जबकि बालक वर्ग में कृष्णा चामुला, द्वितीय अमित पडेरगांव और तृतीय स्थान युवराज लुणतरा ने प्राप्त किया। 100 मीटर दौड़ में प्राथमिक बालिका प्रथम स्थान लक्ष्मी पंडेर गांव, द्वितीय आराध्या लुणतरा, तृतीय रिहांशी पड़ना ने जबकि बालक वर्ग में प्रथम कृष्णा चामुला, द्वितीय अनुराग कुमजुग और तृतीय युवराज लुणतरा ने हासिल किया।

200मीटर दौड़ बालिका प्राथमिक वर्ग में प्रथम स्थान करीना, इनोलीधार, द्वितीय दीप शिखा बिजार, तृतीय रचना चामुला और बालक वर्ग में प्रियांशु शेखी लाखी, द्वितीय कृष्णा चामुला, और तृतीय ध्रुव गुलाडी़ ने प्राप्त किया। 400 मीटर दौड़ में प्राथमिक बालक वर्ग प्रथम अंकुश भारती मथकोट, द्वितीय अनुराग कुमजुग, तृतीय अंकित रावत सेमा जबकि बालिका वर्ग में लक्ष्मी पंडेरगांव प्रथम, आइस्ता रामणी द्वितीय और तृतीय साक्षी लुणतरा रही। लंबी कूद में प्राथमिक बालिका वर्ग में प्रथम दीपिका ल्वाणी, द्वितीय श्रेया ल्वाणी और तृतीय करीना इनोलीधार रही।

बालक वर्ग लंबी कूद में प्रथम कृष्णा चामुला, द्वितीय आदित्य चामुला और तृतीय खुश कुमार मथकोट रहे। जूनियर वर्ग बालक 100 मीटर प्रथम स्थान अंशुल लुणतरा, द्वितीय कृष वादुक और तृतीय लक्की लुणतरा रहे।100 मीटर बालिका वर्ग प्रथम स्थान निशा बिजार, द्वितीय महक लुणतरा और तृतीय साक्षी बांसबाड़ा रहे।200 मीटर बालक वर्ग जूनियर प्रथम स्थान आयुष मोख मल्ला, द्वितीय अमित सेमा और तृतीय नीरज रामणी रहे। 200 मीटर दौड़ बालिका वर्ग में प्रिया बांसबाड़ा प्रथम, द्वितीय अस्मिता और तृतीय रिया चुफलाकोट रहे। 400मीटर दौड़ बालक वर्ग में प्रथम स्थान पर प्रिंस बिजार, द्वितीय अभिनव मोख बारों और तृतीय ताजबर बड़गुना रहे।

400मीटर बालिका जूनियर वर्ग में प्रथम स्थान साक्षी बांसबाड़ा, द्वितीय स्थान संजना सेमा और तृतीय सलोनी लुणतरा रहे।,600मीटर बालक वर्ग में अंशुल लुणतरा प्रथम, द्वितीय आशु खुनाना और तृतीय अंशुल रामणी रहे।600मीटर दौड़ बालिका वर्ग में प्रथम स्थान महक लुणतरा, द्वितीय संध्या चुफलाकोट और तृतीय आदिति लुणतरा ने प्राप्त किया। लंबी कूद जूनियर बालक वर्ग में प्रथम अंशुल लुणतरा, द्वितीय आयुष मोख मल्ला और तृतीय आदित्य बांसबाड़ा रहे। लंबी कूद बालिका वर्ग जूनियर में प्रथम स्थान संजना सेमा, द्वितीय स्थान महक लुणतरा और तृतीय नीलम वादुक ने प्राप्त किया।

इस प्रतियोगिता में अध्यक्ष जूनियर शिक्षक संघ हिम्मत सिंह रावत, अध्यक्ष प्राथमिक प्रेमचंद नौटियाल, मंत्री जूनियर शैलेन्द्र पुंडीर, मंत्री प्राथमिक खुशाल नेगी, ब्लाक खेल समन्वयक कुंदन राणा, मंडलीय सचिव गढ़वाल सैन सिंह नेगी, कोषाध्यक्ष प्राथमिक देवेन्द्र सिनवाल, विजया पुरोहित, महाजन बिष्ट, अमित मैंदोली, मनोज रावत, रमेश कुमार, निशा रावत, गायत्री रावत, द्वारिका प्रसाद, राम सिंह बिष्ट, रघुवीर भंडारी, नंदलाल भारती, भवान सिंह नेगी और समाजिक कार्यकर्ता सुखवीर रौतेला आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!