खोह नदी में नहाने गये बालक पर पत्थर गिरने से मौत

कोटद्वार, 5 अक्टूबर (शिवाली)। खोह नदी में नहाने गया सात वर्षीय बालक उजेर पुत्र अमीन अहमद निवासी ग्रास्टनगंज, कोटद्वार, रविवार सुबह ऊपर से पत्थर गिरने की चपेट में आ गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। परिजन उसे बेस अस्पताल कोटद्वार लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
मृतक की मृत्यु की जांच उपनिरीक्षक प्रमोद कुमार ने मौके पर जाकर की। उन्होंने बताया कि घटना में किसी प्रकार की आपराधिक साजिश या संदिग्ध परिस्थितियों के प्रमाण नहीं मिले हैं। यह पूरी तरह से एक सामान्य दुर्घटना प्रतीत होती है।
परिजनों के अनुरोध पर न तो पंचायतनामा किया गया और न ही पोस्टमार्टम। पुलिस ने शव को परिजनों के सुपुर्द कर दिया है।
