पर्यावरण

वन्यजीव सुरक्षा सप्ताह पर गोष्ठी आयोजित, मानव-वन्यजीव संघर्ष पर जताई चिंता

पोखरी, 6 अक्टूबर (राणा)। राजकीय इंटर कॉलेज गोदली में अलकनंदा भूमि संरक्षण वन प्रभाग, पोखरी रेंज के सौजन्य से वन्यजीव सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत एक जागरूकता गोष्ठी का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित वन क्षेत्राधिकारी बी.एल. शाह ने मानव और वन्यजीवों के बीच बढ़ते असंतुलन पर गंभीर चिंता व्यक्त की। उन्होंने कहा कि जंगलों में भोजन और आश्रय की कमी के कारण वन्यजीव आबादी वाले क्षेत्रों की ओर पलायन कर रहे हैं, जिससे न केवल फसलों को भारी नुकसान हो रहा है, बल्कि मानव-वन्यजीव संघर्ष की घटनाएं भी बढ़ती जा रही हैं।

श्री शाह ने कहा, “जब तक हम जंगलों को हरा-भरा नहीं बनाएंगे, तब तक वन्यजीवों के लिए भोजन और आश्रय की पर्याप्त व्यवस्था संभव नहीं है। वन्यजीवों का पलायन रोकने के लिए अधिक से अधिक वृक्षारोपण और वन संरक्षण पर विशेष ध्यान देना आवश्यक है।”

उन्होंने कहा कि पर्यावरण संतुलन बनाए रखने में हर व्यक्ति की भूमिका महत्वपूर्ण है, क्योंकि प्रकृति और मानव का संबंध एक-दूसरे पर निर्भर है।

गोष्ठी में वन दरोगा राजे सिंह नेगी, वन आरक्षी अमित सिंह, आशीष उनियाल, अमित सिंह भंडारी, सूरज राणा, भगत राणा, रोहित नेगी, मुकेश कुमार सहित अनेक वनकर्मी उपस्थित रहे।

कार्यक्रम में प्रधानाचार्य रूपचंद सैलानी, दीपक चौधरी, अंकित प्रकाश किमोठी, सरदार सिंह नेगी, विनीता आर्य, आशीष चंद्र, भरत कोठियाल, शिक्षकगण, छात्र-छात्राएं एवं ग्रामीणजन भी शामिल हुए।

कार्यक्रम का उद्देश्य जनमानस को वन्यजीव संरक्षण के प्रति संवेदनशील बनाना और पर्यावरण संरक्षण के महत्व को रेखांकित करना रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!