Uncategorized

सीएम योगी आदित्यनाथ से टीएमयू चांसलर की शिष्टाचार भेंट

 

मुरादाबाद, 6 अक्टूबर । तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी, मुरादाबाद के कुलाधिपति श्री सुरेश जैन ने उत्तर प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ से लखनऊ में शिष्टाचार भेंट की। इस अवसर पर यूनिवर्सिटी के समूह उपाध्यक्ष (ग्रुप वाइस चेयरमैन) श्री मनीष जैन और कार्यकारी निदेशक (एक्जिक्यूटिव डायरेक्टर) श्री अक्षत जैन भी उपस्थित रहे।

कुलाधिपति श्री सुरेश जैन ने मुख्यमंत्री को टीएमयू परिवार की ओर से श्रीराम की मूर्ति सादर भेंट की। उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री के ऑफिशियल एक्स (X) अकाउंट पर इस भेंट की तस्वीर और संबंधित जानकारी साझा की गई है।

भेंट के दौरान सारगर्भित संवाद में कुलाधिपति श्री सुरेश जैन ने मुख्यमंत्री को यूनिवर्सिटी की विकास यात्रा से अवगत कराया। ग्रुप वाइस चेयरमैन श्री मनीष जैन ने बताया कि टीएमयू नई शिक्षा नीति (एनईपी-2020) और यूजीसी की गाइडलाइंस को लेकर सदैव गंभीर और प्रतिबद्ध रहा है।

इस मौके पर कार्यकारी निदेशक श्री अक्षत जैन ने मुख्यमंत्री को थर्ड यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो (UPITS-2025) की सफलता पर बधाई देते हुए बताया कि इस आयोजन में टीएमयू के तीन स्टार्टअप्स ने सक्रिय भागीदारी की। उन्होंने कहा कि यूनिवर्सिटी के विद्यार्थी ट्रेड शो से सकारात्मक ऊर्जा और नए अनुभव लेकर लौटे हैं। श्री जैन ने यह भी उम्मीद जताई कि निकट भविष्य में कई निवेशक यूनिवर्सिटी के साथ एमओयू पर हस्ताक्षर करेंगे।

गौरतलब है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी से आत्मीय जुड़ाव रहा है। वे यूनिवर्सिटी के दीक्षांत समारोह में बतौर मुख्य अतिथि भी शामिल हो चुके हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!