Uncategorized

जिलासू की मां चंडिका देवरा यात्रा के तहत विनगढ़ पहुंचीं

पोखरी, 8 अक्टूबर (राणा)। 27 गाँवों की आराध्य देवी जिलासू मां चंडिका अपनी देवरा यात्रा के क्रम में आज करछूना से विनगढ़ पहुँचीं। माँ के स्वागत में गाँव की महिलाएँ, बच्चे, युवा और बुजुर्ग बड़ी संख्या में गाजे-बाजे के साथ आधे रास्ते तक पहुंचे और उन्हें ससम्मान अपने गाँव लेकर आए।

इस अवसर पर वेदपाठी ब्राह्मणों ने विधि-विधान से माँ चंडिका की पूजा-अर्चना की। ग्रामीणों ने माँ को भेंट व पावड़े अर्पित कर आशीर्वाद प्राप्त किया। माँ चंडिका ने भी भक्तों की कुशलक्षेम जानकर आशीष प्रदान किया।

देवरा यात्रा के आगमन पर गाँव में भक्ति और उत्सव का माहौल छा गया। बाहर नौकरी करने वाले प्रवासी, रिश्तेदार और धियाड़िया भी बड़ी संख्या में अपने गाँव लौट आए हैं।

देवरा यात्रा समिति के अध्यक्ष दिलवर सिंह चौहान और सचिव ईश्वर सिंह राणा ने बताया कि माँ चंडिका अपनी नौ महीने की देवरा यात्रा पर 2 अक्टूबर को अपने गर्भगृह से निकली थीं। यात्रा के दौरान माँ 27 गाँवों का भ्रमण करेंगी, धियाड़ियों के यहाँ पधारेंगी और इसके बाद बद्रीनाथ तथा केदारनाथ धाम की यात्रा कर हरिद्वार में गंगा स्नान के उपरांत अपने गर्भगृह लौटेंगी।

इस अवसर पर देवरा यात्रा समिति के अध्यक्ष दिलवर चौहान, सचिव ईश्वर राणा, कोषाध्यक्ष राजेन्द्र रावत, उपाध्यक्ष संदीप चौहान, सह सचिव दर्शन कण्डारी, धीरेन्द्र राणा, विनगढ़ की प्रधान ममता चौहान, क्षेत्र पंचायत सदस्य ऊषा कण्डारी, हर्षवर्धन चौहान, सुदर्शन राणा, अरबिद नेगी, मदन नेगी, पंकज नेगी, संजय राणा, भुफेऊ सिंह, मोहन सिंह, राजबर कण्डारी सहित अनेक ग्रामीण एवं समिति सदस्य उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!