Uncategorized

भूवैज्ञानिक ने किया भूधंसावग्रस्त बमणती गाँव का भूगर्भीय निरीक्षण

उत्तरकाशी, 8 अक्टूबर। जिलाधिकारी प्रशांत आर्य के निर्देशों के अनुपालन में आज भूवैज्ञानिक उत्तरकाशी प्रदीप कुमार ने विधानसभा यमुनोत्री क्षेत्र अंतर्गत तहसील चिन्यालीसौड़ के अंतर्गत श्रीकोट के समीप स्थित ग्राम बमणती का भूगर्भीय निरीक्षण किया।

उल्लेखनीय है कि धरासू-तारकोट सड़क को बड़ेथी-बनचौरा मोटर मार्ग से जोड़ने हेतु आरडब्ल्यूडी द्वारा निर्मित इस मोटर मार्ग पर पिछले कई वर्षों से भूधंसाव की समस्या बनी हुई है, जिसके कारण मानसून के दौरान मार्ग प्रायः अवरुद्ध रहता है।

भूवैज्ञानिक के अनुसार, 21 अगस्त 2025 को भारी वर्षा के बाद मार्ग के ऊपरी भाग में पुनः भूधंसाव सक्रिय हुआ है। निरीक्षण में पाया गया कि क्षेत्र में कठोर चट्टानी भूभाग के साथ तीव्र ढाल होने के कारण तथा भूमिगत जल के रिसाव से भूस्खलन की गतिविधि तेज हुई है। यदि वर्षा जारी रही तो भूस्खलन के गांव की ओर बढ़ने की संभावना बनी हुई है।

भूवैज्ञानिक ने स्थिति को देखते हुए तत्काल सुरक्षात्मक कार्य कराए जाने की सिफारिश की है, ताकि भूस्खलन जोन गांव तक न पहुँचे। उन्होंने बताया कि ग्राम बमणती के तोक बिटुडी के निचले हिस्से में मोटर मार्ग और तोक को जोड़ने वाले पैदल मार्ग में भी धंसाव देखा गया है, जो आगे चलकर बस्ती को प्रभावित कर सकता है। इस कारण यहां भी त्वरित स्थिरीकरण और सुरक्षा कार्य आवश्यक हैं।

जिला खनन अधिकारी ने बताया कि प्रभावित क्षेत्र की भूगर्भीय निरीक्षण आख्या शीघ्र ही जिलाधिकारी को प्रेषित की जाएगी।

भूगर्भीय निरीक्षण के दौरान राजस्व उपनिरीक्षक मोरगी राजन सिंह राणा, विभागीय फील्ड स्टाफ वीरेंद्र पंवार, पूर्व प्रधान शूरवीर सिंह राणा, ग्रामीण मनवीर राणा सहित अन्य ग्रामीण मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!