आपदा/दुर्घटना

जिला स्तरीय खेलकूद से लौट रहे छात्र-छात्राएं हादसे का शिकार, आठ घायल

पोखरी, 9 अक्टूबर। बुधवार रात करीब 8 बजे अटल उत्कृष्ट विद्यालय राजकीय इंटर कॉलेज रडुवा-चांदनीखाल के छात्र-छात्राओं को लेकर लौट रही एक टाटा सूमो (UK07N 6068) वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गई। वाहन गोपेश्वर से पोखरी लौटते समय सलना गांव से लगभग 2 किलोमीटर पहले चौलांडी गदेरे के पास अनियंत्रित होकर लगभग 40 से 45 मीटर गहरी खाई में जा गिरी।

हादसे में वाहन चालक, व्यायाम शिक्षक सहित कुल आठ लोग घायल हो गए। दुर्घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और रेस्क्यू अभियान चलाकर सभी घायलों को सीएचसी पोखरी पहुंचाया गया, जहां उनका प्राथमिक उपचार किया गया

सीएचसी अधीक्षक डॉ. प्रियम गुप्ता ने बताया कि चालक जय लाल, छात्राएं कुमारी आंचल और कुमारी पूर्वाशी को गंभीर चोटें आने के कारण रात में ही एंबुलेंस से उच्च केंद्र श्रीनगर रेफर किया गया। वहीं अन्य घायल — उमेश कुमार (खेल शिक्षक), कुमारी दीपा, कुमारी आरुषि, कुमारी अनामिका और कुमारी दीक्षा को भी प्राथमिक उपचार के बाद आगे की जांच हेतु आज सुबह श्रीनगर भेजा गया।

विद्यालय के प्रधानाचार्य संजय कुमार ने बताया कि श्रीनगर बेस अस्पताल से मिली जानकारी के अनुसार सभी घायलों की स्थिति फिलहाल खतरे से बाहर है और डॉक्टरों के अनुसार जल्द ही उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिलने की संभावना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!