क्षेत्रीय समाचार

सस्ता गल्ला विक्रेताओं ने रखीं मांगें, बकाया भुगतान न होने पर चालान रोकने की चेतावनी

पोखरी, 9 अक्टूबर। क्षेत्र के सस्ता गल्ला विक्रेताओं ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर ब्लॉक अध्यक्ष भक्त दर्शन बुटोला के नेतृत्व में पूर्ति निरीक्षक पोखरी के माध्यम से जिला पूर्ति अधिकारी को ज्ञापन प्रेषित किया।

विक्रेताओं ने ज्ञापन में कहा कि पोखरी गोदाम के 17 सस्ता गल्ला विक्रेताओं का वर्ष 2014 एवं 2015 का परिवहन (घोड़ा-खच्चर) भाड़ा अब तक भुगतान नहीं हुआ है। उन्होंने मांग की कि इसका शीघ्र निस्तारण किया जाए। विक्रेताओं ने यह भी बताया कि कोरोना काल के दौरान प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना और राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के अंतर्गत उन्होंने युद्ध स्तर पर खाद्यान्न वितरण किया, किंतु वर्ष 2019-20 एवं 2020-21 के परिवहन भाड़े का भुगतान भी अब तक लंबित है।

ज्ञापन में नमक की आपूर्ति में लगातार आ रही शिकायतों के समाधान की मांग की गई है। विक्रेताओं ने कहा कि दोषपूर्ण नमक की आपूर्ति के कारण वे इसका उठान नहीं कर पा रहे हैं। साथ ही उन्होंने उल्लेख किया कि कई एकल कार्डधारक वृद्ध या असाध्य रोगों से पीड़ित हैं, जिनका बायोमेट्रिक प्रमाणीकरण संभव नहीं हो पाता। ऐसे उपभोक्ताओं के पास मोबाइल फोन भी नहीं हैं, जिससे ऑनलाइन वितरण 100 प्रतिशत नहीं हो पा रहा है। विक्रेताओं ने ऐसे पात्र उपभोक्ताओं के लिए नामिनी प्रणाली लागू करने की मांग की है।

विक्रेताओं ने यह भी कहा कि मलका दाल की दर बाजार मूल्य से अधिक होने के कारण उसका उठान व्यावहारिक नहीं है, इसलिए फिलहाल दाल का उठान नहीं किया जाएगा। इसके अतिरिक्त ई-पॉस मशीनों के नियमित अपडेट, इंटरनेट कनेक्टिविटी की समस्या तथा तराजू की बैटरी बदलने जैसे मुद्दों पर भी ध्यान देने की आवश्यकता बताई गई।

विक्रेताओं ने चेतावनी दी कि यदि पूर्व का बकाया भुगतान शीघ्र नहीं किया गया, तो वे नवंबर 2025 माह का चालान जमा नहीं करेंगे।
ज्ञापन सौंपने वालों में अध्यक्ष भक्त दर्शन बुटोला, मातबर सिंह विष्ट, नीरज कंडारी, यतीश चमोला, देवी प्रसाद, सुखदेव सिंह, भीमराज सिंह, देवेन्द्र सिंह सहित अनेक सस्ता गल्ला विक्रेता उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!