गौचर में शरदकालीन शीतकालीन जनपदीय क्रीड़ा प्रतियोगिता का रंगारंग उद्घाटन

गौचर, 9 अक्टूबर (गुसाईं)। रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ प्रारंभिक शिक्षा की शरदकालीन शीतकालीन जनपदीय क्रीड़ा प्रतियोगिता का शुभारंभ गौचर में हो गया।
बुधवार को गौचर मैदान में आयोजित प्रतियोगिता का शुभारंभ क्षेत्रीय विधायक अनिल नौटियाल ने मुख्य अतिथि के रूप में फीता काटकर किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि खेलों को सदैव खेल भावना के साथ खेला जाना चाहिए, क्योंकि यही जीवन में अनुशासन, सहयोग और आत्मविश्वास का संचार करते हैं।
जिला शिक्षा अधिकारी धर्म सिंह ने मुख्य अतिथि का स्वागत करते हुए आभार प्रकट किया।
प्रतियोगिता के पहले दिन आयोजित मार्च-पास्ट में विकासखंड कर्णप्रयाग ने प्रथम, गैरसैंण ने द्वितीय तथा नंदानगर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
बालक वर्ग की 600 मीटर दौड़ में नंदानगर के अंशु सिंह प्रथम, दशोली के फरमान द्वितीय तथा गैरसैंण के अमन तृतीय स्थान पर रहे।
वहीं बालिका वर्ग की 600 मीटर दौड़ में दशोली की अंजलि प्रथम, गैरसैंण की सिया द्वितीय और रचना तृतीय स्थान पर रहीं।
इस अवसर पर डाइट प्राचार्य आकाश सारस्वत तथा अर्जुन अवार्डी सुरेंद्र सिंह कनवासी भी उपस्थित रहे।
