Front Pageशिक्षा/साहित्य

उत्तराखंड में शिक्षा का डिजिटल युग शुरू : अब पहाड़ के हर बच्चे तक पहुँचेगी स्मार्ट क्लास की सुविधा

देहरादून, 11 अक्टूबर।  उत्तराखंड में अब पढ़ाई का तरीका बदलेगा। मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने शनिवार को राजीव गांधी नवोदय विद्यालय, ननूरखेड़ा में राज्य के पहले केन्द्रीयकृत वर्चुअल स्टूडियो का शुभारंभ किया, जिसके माध्यम से प्रदेश के 840 राजकीय विद्यालयों में वर्चुअल और स्मार्ट कक्षाएं हाइब्रिड मोड में चलाई जाएँगी। यह कदम राज्य की शिक्षा व्यवस्था को तकनीकी और आधुनिक दिशा देने वाला माना जा रहा है।

इस डिजिटल पहल की सबसे बड़ी खासियत यह है कि अब देहरादून के स्टूडियो से एक ही शिक्षक एक साथ सैकड़ों विद्यालयों के विद्यार्थियों को पढ़ा सकेंगे। दूरदराज़ और पर्वतीय क्षेत्रों के बच्चे भी अब वही पाठ पढ़ सकेंगे, जो शहरों के विद्यार्थी पढ़ते हैं। इस स्टूडियो में हाई-टेक कैमरे, इंटरएक्टिव स्क्रीन, ऑडियो सिस्टम और हाई-स्पीड इंटरनेट की सुविधा दी गई है, जिससे पढ़ाई आमने-सामने जैसी सहज और रोचक हो जाएगी।

मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि यह पहल प्रदेश के बच्चों के भविष्य को नई दिशा देगी। अब शिक्षा केवल किताबों तक सीमित नहीं रहेगी, बल्कि डिजिटल तकनीक और वर्चुअल प्लेटफॉर्म के माध्यम से हर छात्र तक पहुँचेगी। उन्होंने बताया कि ‘उत्तराखंड वर्चुअल लर्निंग एप्लीकेशन’ के जरिए विद्यार्थी घर बैठे गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्राप्त कर सकेंगे, वीडियो लेक्चर देख सकेंगे और खुद का मूल्यांकन भी कर पाएँगे।

मुख्यमंत्री ने जानकारी दी कि राज्य के 226 विद्यालयों को पीएम श्री विद्यालय के रूप में विकसित किया गया है और 500 विद्यालयों में पहले से ही वर्चुअल कक्षाएं संचालित हैं। इसके अलावा सरकार ने 5 पीएम ई-विद्या चैनल भी शुरू किए हैं ताकि पहाड़ी इलाकों तक ऑनलाइन शिक्षा पहुँच सके।

उन्होंने कहा कि उत्तराखंड देश का पहला राज्य है जिसने राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 को सबसे पहले लागू किया। इसके अंतर्गत वर्ष 2022 में ‘बाल वाटिका’ की शुरुआत की गई और सभी सरकारी विद्यालयों में एनसीईआरटी की पाठ्यपुस्तकें अनिवार्य की गई हैं। कक्षा 1 से 12 तक के छात्रों को निःशुल्क पुस्तकें उपलब्ध कराई जा रही हैं।

शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने कहा कि यह पहल उत्तराखंड को डिजिटल एजुकेशन मॉडल स्टेट बनाने की दिशा में मील का पत्थर साबित होगी। इस अवसर पर विधायक श्री उमेश शर्मा ‘काऊ’, अपर सचिव शिक्षा श्रीमती रंजना राजगुरु, महानिदेशक शिक्षा सुश्री दीप्ति सिंह सहित शिक्षा विभाग के अधिकारी और राज्यभर के विद्यार्थी वर्चुअल माध्यम से जुड़े रहे।

👉 मुख्य विशेषताएँ:

  • 840 सरकारी विद्यालयों में वर्चुअल और स्मार्ट क्लास शुरू

  • एक ही स्टूडियो से राज्यभर के विद्यार्थियों को लाइव शिक्षण

  • उत्तराखंड वर्चुअल लर्निंग ऐप से घर बैठे पढ़ाई और मूल्यांकन

  • डिजिटल संसाधनों से गुणवत्तापूर्ण शिक्षा हर छात्र तक

  • दूरस्थ पहाड़ी इलाकों तक पहुँचेगी आधुनिक शिक्षा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!