सकण्ड गाँव में आयोजित हुआ विधिक सेवा शिविर, ग्रामीणों ने उठाई मूलभूत सुविधाओं की मांग

गौचर, 12 अक्टूबर (गुसाईं)। विकास खण्ड कर्णप्रयाग की ग्राम सभा खरसांई के सकण्ड गाँव में विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर का संचालन विधिक सेवा प्राधिकरण गोपेश्वर के अधिकार मित्र विक्रम सिंह के नेतृत्व में किया गया।
शिविर में ग्राम खरसांई की आशा कार्यकर्ती, आंगनवाड़ी कार्यकर्ती तथा ग्रामीण बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। ग्रामीणों ने बताया कि आज़ादी के 70 वर्ष बाद भी सकण्ड गाँव सड़क, शिक्षा और स्वास्थ्य जैसी मूलभूत सुविधाओं से वंचित है। लगभग 45 परिवारों वाला यह गाँव पलायन की गंभीर समस्या झेल रहा है। वर्तमान में मात्र 15 परिवार ही गाँव में रहकर कठिन परिस्थितियों में जीवन यापन कर रहे हैं।
ग्राम प्रधान शिवानी चौधरी ने बताया कि सड़क न होने के कारण ग्रामीणों को आज भी 10 किलोमीटर तक पैदल चलना पड़ता है, जिससे बच्चों की पढ़ाई और बीमारों की चिकित्सा में भारी दिक्कतें आती हैं। उन्होंने प्रशासन से शीघ्र सड़क, शिक्षा और स्वास्थ्य सुविधाओं की व्यवस्था की मांग की।
इस अवसर पर आंगनवाड़ी कार्यकर्ती लीला देवी, आशा कार्यकर्ती अनीता देवी, पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य विक्रम सिंह सहित अनेक ग्रामीण उपस्थित रहे।
