पोखरी ब्लॉक की सड़कों की बदहाल स्थिति, जनप्रतिनिधियों ने शासन से की धन आवंटन की मांग
– राजेश्वरी राणा की रिपोर्ट –
पोखरी, 13 अक्टूबर। पोखरी विकासखंड के अंतर्गत आने वाली अधिकांश सड़कों की स्थिति अत्यंत जर्जर हो चुकी है। लोक निर्माण विभाग (PWD) के अधीन आने वाले कई मार्गों पर डामरीकरण पूरी तरह उखड़ गया है, जगह-जगह बड़े-बड़े गड्ढे बन गए हैं और कई स्थानों पर पुस्ते भी टूट चुके हैं। इससे वाहन चालकों और आम यात्रियों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है, वहीं दुर्घटनाओं की आशंका लगातार बनी हुई है।
स्थानीय निवासियों का कहना है कि पोखरी–हापला–गोपेश्वर, उडामाडा–रौता, पोखरी–कुजासू–पैणी, सेमी–मासों, पोखरी–वल्ली–हरिशंकर, हापला–गुणम–नैल सहित कई मोटर मार्ग लंबे समय से मरम्मत की प्रतीक्षा में हैं। इन सड़कों पर न तो साइनेज लगे हैं और न ही क्रैश बैरियर या जल निकासी की उचित व्यवस्था है, जिसके कारण बरसात के मौसम में सड़कें कीचड़ में बदल जाती हैं और आवागमन बेहद कठिन हो जाता है।
लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता राजकुमार ने बताया कि विभाग ने क्षेत्र की सड़कों के मेंटेनेंस और अपग्रेडेशन के लिए विस्तृत प्राक्कलन (एस्टिमेट) तैयार कर उच्चाधिकारियों को भेज दिए हैं। इन प्रस्तावों में प्रमुख रूप से निम्न मार्ग शामिल हैं —
- रुद्रप्रयाग–पोखरी–गोपेश्वर मोटर मार्ग (किमी 59–88.30, कुल 30 किमी) के सुधार हेतु ₹1304.81 लाख,
- उडामाडा–रौता मोटर मार्ग (22.60 किमी) के अपग्रेडेशन हेतु ₹552.99 लाख,
- रुद्रप्रयाग–पोखरी–गोपेश्वर मार्ग (किमी 36–87, कुल 52.32 किमी) पर रोड सेफ्टी कार्य (साइनेज व क्रैश बैरियर) के लिए ₹2334.88 लाख,
- तथा सेमी–मासों मोटर मार्ग पर रोड सेफ्टी कार्य हेतु ₹98.67 लाख का प्रस्ताव भेजा गया है।
उन्होंने कहा कि शासन से धन स्वीकृत होते ही सभी मार्गों पर मरम्मत और सुधारीकरण कार्य शीघ्र प्रारंभ कर दिए जाएंगे।
इस बीच नगर पंचायत अध्यक्ष सोहन लाल, ब्लॉक प्रमुख राजी देवी, ज्येष्ठ प्रमुख ऊषा कंडारी, कनिष्ठ प्रमुख शिवलाल, जिला पंचायत सदस्य बीरेंद्र सिंह राणा, पूर्व प्रमुख नरेंद्र रावत, पूर्व प्रमुख प्रीति भंडारी, प्रधान हरिकृष्ण किमोठी, प्रधान भगत भंडारी, कांग्रेस नेता कुंवर सिंह चौधरी, राज्य आंदोलनकारी संगठन ब्लॉक अध्यक्ष कुंवर सिंह खत्री, तथा टैक्सी यूनियन अध्यक्ष विजयपाल सिंह रावत सहित अनेक जनप्रतिनिधियों ने शासन से आग्रह किया है कि क्षेत्र की सड़कों की दयनीय स्थिति को देखते हुए तत्काल धन आवंटित किया जाए ताकि सुधार कार्य शीघ्र शुरू हो सकें।
