राजनीति

एनएसयूआई ने उत्तराखंड में बेरोज़गारी और नशे के खिलाफ छेड़ी “खुली जंग”

 

देहरादून, 13 अक्टूबर. उत्तराखंड प्रदेश एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने लगातार बढ़ती बेरोज़गारी और युवाओं में फैलती नशे की प्रवृत्ति के खिलाफ “खुली जंग” कार्यक्रम के तहत आज देहरादून के गांधी पार्क में गांधी जी की प्रतिमा के समक्ष धरना दिया। इसके बाद कार्यकर्ताओं ने गांधी पार्क से डिस्पेंसरी रोड स्थित राजीव गांधी कॉम्प्लेक्स तक प्रदर्शन मार्च निकाला।

इस अवसर पर कांग्रेस नेताओं ने कहा कि बेरोज़गारी जिस तेज़ी से बढ़ रही है, उससे युवाओं का भविष्य अंधकारमय होता जा रहा है। देश और प्रदेश की सरकारें युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही हैं। प्रदेश में आयोगों की परीक्षाओं के प्रश्नपत्र बार-बार लीक हो रहे हैं, और जिन लोगों द्वारा यह षड्यंत्रपूर्वक कराया जा रहा है, उन्हें सरकार का संरक्षण प्राप्त है।

नेताओं ने यह भी कहा कि राजधानी देहरादून सहित प्रदेश के सभी ज़िलों में युवाओं में नशे की प्रवृत्ति चिंताजनक रूप से बढ़ रही है। सरकार की नाकामी के कारण युवा पीढ़ी नशे की गिरफ्त में जा रही है, जबकि राज्य सरकार इस दिशा में कोई ठोस कदम नहीं उठा पा रही है। कॉलेज परिसरों और उनके आसपास नशे के अवैध कारोबार का जाल तेजी से फैल रहा है, जिससे युवाओं का भविष्य खतरे में पड़ता जा रहा है।

कांग्रेस पार्टी “खुली जंग” अभियान के माध्यम से राज्य के युवाओं को नशे के दुष्प्रभावों के प्रति जागरूक कर रही है। इस कड़ी में शीघ्र ही प्रदेश के अन्य जनपदों में भी ऐसे कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे, ताकि युवा वर्ग नशे के विरुद्ध एकजुट होकर आवाज़ उठा सके।

कार्यक्रम में पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, पूर्व नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह, शूरवीर सिंह सजवाण, प्रदेश महामंत्री राजेन्द्र शाह, पूर्व विधायक राजकुमार, पूर्व महानगर अध्यक्ष लालचन्द शर्मा, महेन्द्र सिंह नेगी, पूर्व मंत्री अजय सिंह, वैभव सोनकर, गौरव रावत, भुवन, प्रदेश प्रवक्ता डॉ. प्रतिमा सिंह, गरिमा दसौनी, जिला पंचायत सदस्य श्याम सिंह चौहान, सौरभ ममगाई, ओमप्रकाश सती बब्बन, सोनू हसन, अंकित बिष्ट, सुलेमान अली, मोहन काला, अतुल, आदित्य, पारस, प्रियांशु, निशा, मोनिका सहित सैकड़ों एनएसयूआई कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!