Front Pageआपदा/दुर्घटना

उत्तरकाशी में भूकंप के झटके, कोई नुकसान नहीं

तीव्रता 3.6, केंद्र हिमाचल सीमा के पास मोरी ब्लॉक क्षेत्र में

उत्तरकाशी, 14 अक्टूबर। मंगलवार रात उत्तराखंड-हिमाचल सीमा पर स्थित उत्तरकाशी जिले के मोरी ब्लॉक के निकट भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए। भूकंप का समय रात 7 बजकर 30 मिनट 10 सेकंड (IST) दर्ज किया गया।

भारतीय भू-विज्ञान संस्थान के अनुसार, भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 3.6 मापी गई, जबकि इसकी गहराई लगभग 5 किलोमीटर थी। भूकंप का एपिसेंटर (केंद्र) उत्तरकाशी और हिमाचल प्रदेश की सीमा के समीप 31.15° अक्षांश और 77.99° देशांतर पर स्थित था।

जिला प्रशासन ने बताया कि स्थिति पर लगातार नजर रखी जा रही है। फिलहाल किसी भी प्रकार की जनहानि या संपत्ति के नुकसान की सूचना नहीं है। प्रशासनिक और आपदा प्रबंधन टीमें सतर्क हैं तथा प्रभावित क्षेत्र से जानकारी एकत्रित की जा रही है।

ज्ञात हो कि उत्तरकाशी जिला भूकंपीय दृष्टि से जोन-5 में आता है, जो देश का सबसे संवेदनशील भूकंप क्षेत्र माना जाता है। वर्ष 1991 में इसी क्षेत्र में आए भीषण भूकंप ने व्यापक तबाही मचाई थी। इसलिए हल्के झटकों को भी प्रशासन गंभीरता से ले रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!