क्षेत्रीय समाचार

पैनखंडा समुदाय को केंद्रीय ओबीसी सूची में शामिल करने की मांग तेज

 

ज्योतिर्मठ, 14 अक्टूबर (कपरूवाण)। पैनखंडा संघर्ष समिति एक बार फिर पैनखंडा समुदाय को अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) की केंद्रीय सूची में शामिल किए जाने की मांग को लेकर सक्रिय हो गई है।

मंगलवार को ज्योतिर्मठ के ब्लॉक सभागार में समिति की बैठक आयोजित की गई, जिसमें इस एक सूत्रीय मांग पर विस्तृत चर्चा के बाद उपजिलाधिकारी (एसडीएम) के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा गया।

ज्ञापन में कहा गया है कि वर्ष 2016-17 में पैनखंडा संघर्ष समिति के लंबे आंदोलन के बाद सीमांत विकासखंड जोशीमठ के पैनखंडा समुदाय को राज्य की अन्य पिछड़ा वर्ग सूची में शामिल किया गया था। इसके बावजूद अब तक राज्य सरकार ने अपनी सहमति सहित केंद्रीय ओबीसी सूची में शामिल किए जाने का प्रस्ताव केंद्र सरकार को नहीं भेजा है। इस कारण सीमांत पैनखंडा समुदाय केंद्र की ओबीसी श्रेणी से मिलने वाले लाभों से वंचित है।

समिति ने ज्ञापन में मांग की है कि पैनखंडा समुदाय को केंद्रीय ओबीसी सूची में शामिल करने संबंधी प्रस्ताव को सबल संस्तुति के साथ शीघ्र केंद्र को भेजा जाए। समिति ने चेतावनी दी है कि यदि इस विषय में टालमटोल की गई, तो समुदाय एक बार फिर आंदोलन के लिए बाध्य होगा।

ज्ञापन पर पैनखंडा संघर्ष समिति के अध्यक्ष भरत सिंह कुंवर, बलबीर सिंह रावत, कुशल सिंह कमदी, पूर्व पालिकाध्यक्ष शैलेन्द्र पंवार, पूर्व सभासद समीर डिमरी, पूर्व प्रधान लक्ष्मण बुटोला, अजीतपाल रावत, सुखदेव सिंह पैनखंडी, भलगांव के प्रधान बलवंत सिंह, जेपी भट्ट सहित अनेक लोगों के हस्ताक्षर हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!