यूपीसीएल के अवर अभियंता धीरेंद्र भंडारी को मातृ शोक
पोखरी, 15 अक्टूबर। उत्तराखंड पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड (यूपीसीएल) के अवर अभियंता तथा जौरासी निवासी धीरेंद्र सिंह भंडारी की माता कुंवरी देवी का 89 वर्ष की आयु में लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया। वे अपने पीछे दो पुत्र छोड़ गई हैं। कुंवरी देवी के निधन से क्षेत्र में शोक की लहर व्याप्त है।
काण्डई चन्द्रशिला के प्रधान भगत भंडारी, किमोठा के प्रधान हरि कृष्ण किमोठी, तोणजी की प्रधान राजेश्वरी देवी, कोऑपरेटिव बैंक के पूर्व जिलाध्यक्ष सत्येंद्र सिंह नेगी, वरिष्ठ भाजपा नेता दिगपाल नेगी, दिनेश रडवाल, पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य भरत नेगी सहित अनेक जनप्रतिनिधियों एवं क्षेत्रवासियों ने गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है।
सभी ने दिवंगत आत्मा की शांति के लिए भगवान से प्रार्थना की है तथा शोक-संतप्त परिवार के प्रति गहरी संवेदना प्रकट की है।
