राजकीय महाविद्यालय नागनाथ पोखरी में राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस एवं मॉप-अप राउंड कार्यक्रम आयोजित

पोखरी, 16 अक्टूबर (राणा)। राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, नागनाथ पोखरी में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत संचालित राष्ट्रीय कृमि मुक्ति कार्यक्रम के अंतर्गत राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) इकाई के सौजन्य से छात्र-छात्राओं को एल्बेंडाजोल (Albendazole) की दवा वितरित की गई।
कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों को पोषण, स्वच्छता और स्वास्थ्य संबंधी महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की गई। महाविद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ. नंदकिशोर चमोला ने विद्यार्थियों को कृमि संक्रमण के कारणों, इसके दुष्प्रभावों और नियंत्रण उपायों के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने कहा कि कृमि संक्रमण से बच्चों में कुपोषण और रक्ताल्पता (एनीमिया) जैसी समस्याएं उत्पन्न होती हैं, जिससे थकान, कमजोरी तथा शारीरिक और मानसिक विकास में बाधा आती है।
कार्यक्रम अधिकारी डॉ. आरती रावत ने छात्र-छात्राओं को स्वच्छता, सफाई और स्वास्थ्य के प्रति सजग रहने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने बताया कि एल्बेंडाजोल की दवा कृमि संक्रमण को समाप्त करने में अत्यंत प्रभावी है।
मॉप-अप राउंड के तहत आज महाविद्यालय के शेष छात्र-छात्राओं को भी यह दवा वितरित की गई। कार्यक्रम का संचालन डॉ. आरती रावत द्वारा किया गया।
इस अवसर पर डॉ. रेनू सवाल, डॉ. राजेश भट्ट, डॉ. जगजीत सिंह, डॉ. केवलानंद, डॉ. अंशु सिंह, डॉ. शशि चौहान, डॉ. कीर्ति गिल सहित अनेक प्राध्यापक, कर्मचारी एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
