जोशीमठ के डुमक गांव में भालू के हमले में पति की मौत, पत्नी गंभीर घायल
ज्योतिर्मठ, 17 अक्टूबर (कपरूवाण)।bजोशीमठ ब्लॉक के दूरस्थ डुमक गांव में तड़के घास लेने गए दंपत्ति पर भालू ने हमला कर पति की जान ले ली, जबकि पत्नी को गंभीर रूप से घायल कर दिया। घायल महिला को हेली एम्बुलेंस से हायर सेंटर रेफर किया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, गुरुवार सुबह डुमक गांव निवासी 39 वर्षीय सुंदर सिंह सनवाल अपनी पत्नी लीला देवी के साथ खेतों में घास काटने गए थे। इसी दौरान अचानक झाड़ियों से निकले एक भालू ने लीला देवी पर हमला कर दिया। पत्नी को बचाने के लिए सुंदर सिंह ने भालू की ओर बढ़कर उसे भगाने की कोशिश की, लेकिन भालू ने उन पर ही हमला कर दिया। बताया जाता है कि भालू ने सुंदर सिंह को उठाकर दूर पटक दिया, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
भालू यहीं नहीं रुका, उसने दोबारा लीला देवी पर हमला कर उन्हें बुरी तरह घायल कर दिया। सूचना मिलने पर ग्रामीण मौके पर पहुंचे और वन विभाग को खबर दी। गंभीर रूप से घायल लीला देवी को प्राथमिक उपचार के बाद हेलीकॉप्टर से एम्स ऋषिकेश भेजा गया।
स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि इन दिनों भालू का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है। न केवल ग्रामीण क्षेत्रों में बल्कि जोशीमठ नगर क्षेत्र में भी भालू बार-बार खेतों, खलिहानों और आंगनों तक पहुंच रहे हैं, जिससे लोगों में भय और असुरक्षा का माहौल बना हुआ है।
