राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय जोशीमठ में योग प्रशिक्षण कक्षाएं प्रारंभ
ज्योतिर्मठ, 17 अक्टूबर। राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय जोशीमठ और धर्मनगरी ज्योतिर्मठ के लिए यह एक सुखद समाचार है कि अब महाविद्यालय में छात्र-छात्राओं, प्राध्यापकों और कर्मचारियों के लिए नियमित रूप से योग प्रशिक्षण कक्षाएं प्रारंभ हो गई हैं।
उत्तराखंड सरकार द्वारा महाविद्यालय में योग प्रशिक्षक के पद पर श्रीमती लीला राणा का चयन किया गया है। योग कक्षाओं के शुभारंभ अवसर पर नवनियुक्त योग प्रशिक्षक का स्वागत करते हुए महाविद्यालय की प्राचार्य प्रो. प्रीति कुमारी ने कहा कि “योग हमारी दिनचर्या का अभिन्न अंग होना चाहिए। अवसाद, जीवनशैली से जुड़ी बीमारियों और अनियमित खानपान के इस दौर में दीर्घायु और स्वस्थ तन-मन का रहस्य योग ही है।”
प्राचार्य ने आगे बताया कि योग प्रशिक्षक की दक्षता और योग कुशलता का लाभ न केवल महाविद्यालय परिवार बल्कि ज्योतिर्मठ के नागरिक समाज के लोग भी उठा सकते हैं। इसके लिए केवल 100 रुपये वार्षिक पंजीकरण शुल्क निर्धारित किया गया है।
इस अवसर पर महाविद्यालय के सभी प्राध्यापक एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
