खतौली में मेधावी छात्र-छात्राओं का सम्मान, हरिद्वार में हंस जयंती-125 वर्ष समारोह के लिए दिया निमंत्रण

खतौली, 18 अक्टूबर।त्यागी-ब्राह्मण समाज उत्थान समिति द्वारा नगर के बुआड़ी रोड स्थित आर.के. फार्म में आयोजित एक भव्य सम्मान समारोह में हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट की परीक्षा में 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले दो सौ से अधिक मेधावी छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया। समारोह में राष्ट्र एवं समाज सेवा के क्षेत्र में योगदान देने वाले अनेक गणमान्य व्यक्तियों को भी सम्मानित किया गया, जिनमें हमें भी सम्मान प्रदान किया गया।
कार्यक्रम के पश्चात प्रमुख उद्योगपति एवं गोल्ड प्लस ग्लास इंडस्ट्रीज लिमिटेड के वाइस प्रेसीडेंट श्री सुरेश त्यागी, त्यागी-ब्राह्मण समाज दिल्ली प्रदेश के अध्यक्ष श्री सुनील त्यागी, महासचिव श्री अमरीश त्यागी, कोषाध्यक्ष श्री विक्रांत त्यागी, खतौली त्यागी समाज के पूर्व अध्यक्ष श्री हरिराज त्यागी, डॉ. धनप्रकाश त्यागी, डॉ. वेदप्रकाश त्यागी, डॉ. आयुषी त्यागी, जयवर्धन त्यागी, प्रधान अनुज त्यागी, श्री कुलदीप त्यागी तथा डॉ. नरेंद्र कुमार त्यागी सहित राजस्थान, मध्य प्रदेश, हरियाणा, पश्चिमी उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड से आए अनेक गणमान्य लोगों की उपस्थिति रही।
इस अवसर पर एक संक्षिप्त सत्संग के माध्यम से भोले महाराज एवं मंगला जी द्वारा देशभर में संचालित अध्यात्म ज्ञान प्रचार, मानव सेवा और जनकल्याण से जुड़े कार्यों की जानकारी साझा की गई।
कार्यक्रम के अंत में उपस्थित सभी गणमान्य लोगों को श्री हंस जयंती-125 वर्ष के शुभ अवसर पर आगामी 8-9 नवम्बर को हरिद्वार में आयोजित होने वाले विशाल जनकल्याण समारोह में सादर आमंत्रित किया गया। साथ ही, कई अतिथियों को श्री हंसलोक आश्रम, छतरपुर से प्रकाशित ‘हंसलोक संदेश’ मासिक पत्रिका भेंटस्वरूप प्रदान की गई, जो अध्यात्म, भारतीय संस्कृति और सामाजिक एकता की प्रतीक है।
