क्षेत्रीय समाचार

पोखरी में शुरू हुआ सात दिवसीय शरदोत्सव मेला, सांस्कृतिक रंगों से सराबोर हुआ नगर

पोखरी, 25 अक्टूबर (राणा)। सांस्कृतिक विरासत को संजोने और स्थानीय परंपराओं को नई पीढ़ी तक पहुंचाने के उद्देश्य से पोखरी में सात दिवसीय 19वां हिमवत कवि चंद्रकुंवर बर्त्वाल खादी ग्रामोद्योग एवं शरदोत्सव मेला रंगारंग कार्यक्रमों के साथ प्रारंभ हो गया। मेले का उद्घाटन मुख्य अतिथि राज्य के वन मंत्री सुबोध उनियाल तथा मेले के जनक पूर्व कैबिनेट मंत्री राजेंद्र सिंह भंडारी ने हिमवत कवि चंद्रकुंवर बर्त्वाल की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया।

मुख्य अतिथि सुबोध उनियाल ने कहा कि मेले हमारी धार्मिक, सांस्कृतिक और सामाजिक पहचान को बनाये रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। ऐसे आयोजनों से स्थानीय कला, लोकगीत-लोकनृत्य और परंपराएं सशक्त होती हैं, साथ ही क्षेत्रीय सामुदायिक सौहार्द भी बढ़ता है। उन्होंने कहा कि इससे स्थानीय अर्थव्यवस्था व पर्यटन को भी प्रोत्साहन मिलता है।

पूर्व मंत्री राजेंद्र सिंह भंडारी ने कहा कि नागनाथ पोखरी का यह मेला अब परिपक्वता की ओर बढ़ रहा है और क्षेत्र की सांस्कृतिक पहचान का महत्वपूर्ण हिस्सा बन चुका है। उन्होंने कहा कि यह मंच स्थानीय कलाकारों, विद्यालयों के बच्चों और महिला मंगल दलों को अपनी प्रतिभा प्रदर्शित करने का अवसर देता है, जो आत्मविश्वास को बढ़ाता है और क्षेत्रीय संस्कृति को समृद्ध करता है।

भंडारी ने इस अवसर पर वन मंत्री से नागनाथ रेंज का आकार बढ़ाने तथा वन विभाग के गेस्ट हाउस के पुनर्निर्माण की मांग रखते हुए इसे क्षेत्र की आवश्यकता बताया, जिस पर वन मंत्री ने सकारात्मक आश्वासन दिया।

नगर पंचायत अध्यक्ष सोहन लाल ने कहा कि यह मेला किसी एक व्यक्ति या संस्था का नहीं, बल्कि पूरे क्षेत्र की आस्था, भावना और सांस्कृतिक एकता का प्रतीक है। उन्होंने स्थानीय नागरिकों से मेले में उत्साहपूर्वक भाग लेने का आह्वान किया।

मेले की शुरुआत प्रभात फेरी से हुई, जिसमें बालिका इंटर कॉलेज, राजकीय इंटर कॉलेज नागनाथ, टैगोर इंटरमीडिएट कॉलेज, आदर्श विद्या मंदिर गुनियाला पोखरी, शिशु मंदिर व सरस्वती विद्या मंदिर सहित विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया।
बालिका इंटर कॉलेज की छात्राओं ने “सांसों की सरगम आप आएं शुभ स्वागतम” और “मां सरस्वती शारदे” जैसी सुरम्य प्रस्तुतियों से दर्शकों की वाहवाही लूटी।

महिला मंगल दल खडकी, खन्नी, नखोलियाना, देवर आदि क्षेत्रों की महिलाओं ने अपनी लोकधुनों और पारंपरिक नृत्यों से मेले की रौनक को और अधिक मनमोहक बना दिया।
दिन में विद्यालयी एवं स्थानीय कलाकारों के कार्यक्रम और रात्रि में बाहरी कलाकारों की विशेष प्रस्तुतियां आयोजित की जाएंगी।

कार्यक्रम में नगर पंचायत अध्यक्ष सोहन लाल, पूर्व मंत्री राजेंद्र सिंह भंडारी, राज्य महिला आयोग सदस्य वत्सला सती, उपजिलाधिकारी राजकुमार पांडे, तहसीलदार किशोर रौतेला, व्यापार मंडल अध्यक्ष एवं जिला पंचायत सदस्य बीरेंद्र सिंह राणा सहित स्थानीय प्रतिनिधि, सामाजिक कार्यकर्ता, पुलिस, वन एवं शिक्षा विभाग के अधिकारी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

मंच संचालन राजेंद्र असवाल, रेखा पटवाल राणा, टी.पी. सती एवं भगीरथ भट्ट ने संयुक्त रूप से किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!