लोक संस्कृति की रंगत में रंगा पोखरी हिमवन्त कवि चन्द्रकुँवर मेला
पोखरी, 26 अक्टूबर (राणा)।सात दिवसीय 19वें हिमवत कवि चन्द्रकुँवर बर्तवाल खादी ग्रामोद्योग एवं किसान विकास मेले के दूसरे दिन मेला मंच लोकगीतों और लोकनृत्यों की रंगत से सराबोर रहा। विद्यालयी छात्र-छात्राओं और महिला मंगल दलों ने मनमोहक प्रस्तुतियाँ देकर दर्शकों का दिल जीत लिया।
विद्यालयी लोकनृत्य प्रतियोगिता में राजकीय प्राथमिक विद्यालय काणड (ई) चंद्रशिला ने “दादू अब किलै नि देखियदी डाडियो मा चौमासा” प्रस्तुति के साथ प्रथम स्थान प्राप्त किया। टैगोर चिल्ड्रेन एकेडमी को “वेडू पाको वारमासो” के लिए द्वितीय तथा आदर्श प्राथमिक विद्यालय पोखरी को “दे दिया बाबा जी कन्या को दान” प्रस्तुति के लिए तृतीय स्थान प्राप्त हुआ।
क्विज प्रतियोगिता (प्राथमिक वर्ग) में टैगोर चिल्ड्रेन एकेडमी प्रथम, काण्डई चंद्रशिला द्वितीय तथा नखोलियाना तृतीय स्थान पर रहे।

महिला मंगल दलों की प्रस्तुतियों ने भी खूब वाहवाही बटोरी।
चौड़ी की महिलाओं ने “दैडा होया खोली का गणेश”, मजियाणी की महिलाओं ने “गिरि गेदुवा” और कुजासू पंचायत की महिलाओं ने “कया रग दिखेदी घुघूती” जैसे लोकगीत गाकर वातावरण को सांस्कृतिक उल्लास से भर दिया।
मुख्य अतिथि पूर्व कैबिनेट मंत्री राजेन्द्र सिंह भण्डारी ने कहा कि बाल कलाकारों व महिला मंगल दलों की ये प्रस्तुतियाँ हमारी जीवंत लोकधरोहर हैं। उन्होंने क्षेत्रवासियों से अधिकाधिक संख्या में मेले में भागीदारी सुनिश्चित करने और विभागीय योजनाओं का लाभ लेने की अपील की।
विशिष्ट अतिथि नगर पंचायत पीपलकोटी की अध्यक्ष आरती नवानी ने कहा कि मेले केवल मनोरंजन ही नहीं, बल्कि सामाजिक एकता और सांस्कृतिक पहचान के वाहक भी हैं।
कार्यक्रम में निर्णायक मंडल में लता कोहली, सुमनलता सती, उर्मिला नेगी, हरेंद्र नेगी, प्रदीप कुमार, के.एल. टम्टा, कुशमलता गढ़िया और बृजेंद्र कठैत शामिल रहे। मंच संचालन रेखा पटवाल राणा, उपेंद्र सती, भगीरथ भट्ट व टी. पी. सती ने संयुक्त रूप से किया।
इस अवसर पर नगर पंचायत अध्यक्ष सोहन लाल, खंड विकास अधिकारी शिव सिंह भण्डारी, अधिशासी अधिकारी बीना नेगी, ताजबर राणा, सत्येंद्र बुटोला, मंदोदरी पंत, गिरीश किमोठी, विजय सेमलटी सहित विभागीय अधिकारी, शिक्षक-शिक्षिकाएँ, जनप्रतिनिधि एवं क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।
मेले में स्वास्थ्य शिविर, पंचायत प्रतिनिधि सम्मेलन, सैनिक सम्मेलन, कृषि गोष्ठी एवं रेड क्रॉस सोसायटी के कैम्प विशेष आकर्षण बने हुए हैं ।
