नारायणबगड़ के जेसीबी बकेट चोरी का खुलासा, आरोपी गया जेल, माल हुआ बरामद

-हरेंद्र बिष्ट की रिपोर्ट-
थराली/नारायणबगड़ 27 अक्टूबर। नारायणबगड़ विकासखंड के पंती बाजार से 77 सेटिंग प्लेटों की चोरी के आरोप में पूर्व से न्यायिक हिरासत में चल रहे एक आरोपी पर अब जेसीबी मशीन का बकेट चोरी करने का भी आरोप लगा है। थराली थाना पुलिस ने आरोपी को रिमांड पर लेकर पूछताछ की, जिसके आधार पर चोरी किया गया बकेट बरामद कर लिया गया।
थराली थानाध्यक्ष विनोद चौरसिया ने बताया कि 20 अक्टूबर को लखपत सिंह पुत्र इंद्र सिंह निवासी नारायणबगड़ (जेसीबी ऑपरेटर) द्वारा थाना थराली में शिकायत दर्ज कराई गई कि उनकी जेसीबी मशीन का छोटा बकेट अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी कर लिया गया है। इस पर थाना थराली में मुकदमा अपराध संख्या 29/25 धारा 303(2) बीएनएस में अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया गया।
मामले की गंभीरता को देखते हुए उच्चाधिकारियों के निर्देश पर थानाध्यक्ष चौरसिया के नेतृत्व में एक विशेष पुलिस टीम गठित की गई। जांच उपनिरीक्षक भूपेंद्र सिंह के नेतृत्व में की गई। जांच के दौरान पता चला कि विकासखंड देवाल के ओडर गांव निवासी 27 वर्षीय रवि कुमार पुत्र गजपाल राम, जो कि पंती कस्बे में 77 सेटिंग प्लेटों की चोरी के आरोप में पहले से न्यायिक अभिरक्षा में है, उसी ने जेसीबी बकेट की चोरी भी की है।
पुलिस ने आरोपी को न्यायालय से रिमांड पर लेकर पूछताछ की। पूछताछ में आरोपी ने बकेट चोरी की बात स्वीकार करते हुए बताया कि उसने चोरी का बकेट बगोली-सेरागाड़ मोटरमार्ग के किनारे झाड़ियों में छिपाकर रखा है। आरोपी की निशानदेही पर पुलिस टीम ने मौके से बकेट बरामद कर लिया। मौके पर मौजूद शिकायतकर्ता लखपत सिंह ने बकेट की पहचान अपनी जेसीबी मशीन की के रूप में की।
इसके बाद आरोपी रवि कुमार को पुनः न्यायालय में पेश कर न्यायिक अभिरक्षा में जिला जेल पुरुसाड़ी भेज दिया गया।
चोरी का खुलासा करने वाली पुलिस टीम में उपनिरीक्षक भूपेंद्र सिंह, कांस्टेबल रोहित, दीपक और नितेश शामिल रहे।
