धर्म/संस्कृति/ चारधाम यात्रा

हेमकुंट साहिब ट्रस्ट के अध्यक्ष ने मुख्यमंत्री से की मुलाकात, यात्रा प्रबंधन के लिए जताया आभार

 

देहरादून/ज्योतिर्मठ, 27 अक्टूबर (कपरूवाण)।गुरुद्वारा हेमकुंट साहिब मैनेजमेंट ट्रस्ट के अध्यक्ष नरेंद्र जीत सिंह बिंद्रा ने आज सचिवालय में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने राज्य सरकार एवं स्थानीय प्रशासन द्वारा वार्षिक हेमकुंट साहिब यात्रा के सफल एवं सुचारु संचालन में दिए गए सहयोग पर धन्यवाद ज्ञापित किया। उन्होंने बताया कि इस वर्ष भारत एवं विदेशों से कुल 2,75,000 से भी अधिक श्रद्धालुओं ने यात्रा में भाग लिया, जो अब तक का रिकॉर्ड है।

श्री बिंद्रा ने कहा कि प्रतिकूल मौसम स्थितियों के बावजूद यात्रा प्रबंधन अत्यंत प्रभावी रहा, जिसके लिए सुरक्षा, व्यवस्थाओं एवं समन्वय को श्रद्धालुओं ने व्यापक रूप से सराहा। उन्होंने आगामी यात्राओं हेतु आधारभूत संरचना एवं लॉजिस्टिक सुविधाओं में आवश्यक सुधार संबंधी सुझाव भी रखे। मुख्यमंत्री ने इस पर सकारात्मक रुख अपनाते हुए आश्वस्त किया कि अगली यात्रा शुरू होने से पूर्व प्राथमिकता के आधार पर आवश्यक कदम उठाए जाएंगे।

गौरतलब है कि यात्रा शुरू होने से लगभग दो माह पूर्व गोविंदघाट को घाटी से जोड़ने वाला महत्वपूर्ण पुल भारी भूस्खलन में ध्वस्त हो गया था। मुख्यमंत्री के नेतृत्व में तेजी से कार्यवाही कर नया पुल समय पर तैयार किया गया, जिससे यात्रा बाधित होने से बच गई और श्रद्धालुओं का सुगम आवागमन सुनिश्चित हो सका।

श्री बिंद्रा ने मुख्यमंत्री को श्री गुरु तेग बहादुर जी के 350वें शहीदी वर्ष को राज्य में भव्य रूप से मनाने तथा उनके धर्म एवं मानवता की रक्षा हेतु दिए गए Supreme बलिदान को जन-जन तक पहुँचाने के निर्देश के लिए भी बधाई दी।

उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि मुख्यमंत्री के सतत मार्गदर्शन में हेमकुंट साहिब यात्रा आगे भी आस्था, एकता और कुशल तीर्थ-प्रबंधन का उदाहरण बनी रहेगी।

उधर, हेमकुंट साहिब मैनेजमेंट ट्रस्ट के सीईओ सेवा सिंह ने यात्रा 2025 के सफल संचालन हेतु जिला प्रशासन, सेना, स्थानीय प्रशासन, पुलिस, एसडीआरएफ, विभिन्न विभागों तथा स्थानीय जनता के सहयोग के लिए ट्रस्ट की ओर से आभार व्यक्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!