क्षेत्रीय समाचारखेल/मनोरंजन

पोखरी मेले की छठी सांस्कृतिक संध्या में लोकगीतों की रंगारंग प्रस्तुतियों ने मोहा दर्शकों को

दर्शन फर्स्वाण और पूनम सती ने बिखेरा लोकसंस्कृति का रंग

पोखरी, 30 अक्टूबर (राणा)। गत 25 अक्टूबर से जारी 19वें सात दिवसीय कवि चन्द्रकुंवर बर्त्वाल खादी, पर्यटन एवं किसान विकास मेला की छठी सांस्कृतिक संध्या पूरी तरह लोकसंगीत के नाम रही। प्रसिद्ध लोकगायक दर्शन फर्स्वाण और लोकगायिका पूनम सती के सुमधुर गीतों ने दर्शकों को देर रात तक झूमने पर मजबूर कर दिया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व कैबिनेट मंत्री राजेन्द्र सिंह भंडारी, मेला अध्यक्ष व नगर पंचायत अध्यक्ष सोहन लाल, तथा क्षेत्र के अनेक गणमान्य लोग मेला मंच पर कलाकारों की प्रस्तुति का आनंद लेते हुए झूमते नजर आए।

लोकगायक दर्शन फर्स्वाण और पूनम सती ने “नंदा हे गौरा कैलाशों की जात्रा”, “मोतिमा रंगीली मोतिमा”, “पार डाना की हिरूली बाना”, “नन्दा राजजात बदण की नन्दा भावनी”, “बेडू पाखों बारोमासो”, “गढ़वाल मा बाघ लगी” जैसे लोकप्रिय गीतों की प्रस्तुति से पूरे पंडाल में लोकसंस्कृति का रंग बिखेर दिया। दर्शकों ने विशेष रूप से “नंदा हे गौरा कैलाशों की जात्रा” और “मोतिमा रंगीली मोतिमा” गीतों पर जमकर तालियां बजाईं।

मुख्य अतिथि राजेन्द्र सिंह भंडारी ने दोनों कलाकारों को मोमेंटो और शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि इन लोक कलाकारों की प्रस्तुतियों से पोखरी मेला प्रदेश ही नहीं, बल्कि राष्ट्रीय स्तर पर भी अपनी अलग पहचान बना रहा है, जो गर्व की बात है।

थालाबैड वार्ड के जिला पंचायत सदस्य एवं व्यापार मंडल अध्यक्ष बीरेंद्र सिंह राणा ने कहा कि ऐसे सांस्कृतिक आयोजन न केवल मनोरंजन का माध्यम हैं, बल्कि लोकसंस्कृति के संरक्षण और संवर्धन में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।
नगर पंचायत अध्यक्ष सोहन लाल ने कहा कि जनप्रतिनिधियों, स्थानीय जनता और कलाकारों के सामूहिक सहयोग से पोखरी मेला आज प्रदेश के अग्रणी मेलों में शुमार हो चुका है।

इस अवसर पर बदरी-केदार मंदिर समिति के पूर्व सदस्य जगदीश भट्ट, बीरेंद्र भंडारी, गुड्डू थपलियाल, प्रशांत पंत, कुशुम कंडारी, गिरीश किमोठी, शांति स्वरूप, क्षेत्र पंचायत सदस्य कुलदीप राणा, राकेश रावत, मंदोदरी पंत, महेंद्र पंत, मनोज भंडारी, बसंत भंडारी सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

मंच संचालन राजेन्द्र असवाल और संतोष चौधरी ने संयुक्त रूप किया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!