ग्वालदम में नशा मुक्ति के लिए युवा हाफ मैराथन शुक्रवार को, 500 धावक होंगे शामिल
-हरेंद्र बिष्ट की रिपोर्ट-
थराली, 30 अक्टूबर। कुमाऊं और गढ़वाल की मध्यस्थलीय पर्यटन नगरी ग्वालदम में शुक्रवार को “नशा मुक्त भारत अभियान” के तहत एक विशेष हाफ मैराथन दौड़ आयोजित की जा रही है। इस मैराथन में राज्य के सैकड़ों धावक हिस्सा लेंगे, जो दौड़ के माध्यम से लोगों को नशे से दूर रहने और इसके शारीरिक, सामाजिक, सांस्कृतिक व आर्थिक दुष्प्रभावों के प्रति जागरूक करेंगे।
आम तौर पर मैराथन दौड़ बड़े शहरों और प्रसिद्ध स्थलों पर आयोजित की जाती हैं, लेकिन पहली बार चमोली जिले के इस छोटे किंतु खूबसूरत कस्बे ग्वालदम में नशा मुक्ति के संदेश के साथ हाफ मैराथन दौड़ का आयोजन किया जा रहा है।
इस “युवान हाफ मैराथन” का मुख्य आयोजन हैशटैग बिलीवर फाउंडेशन द्वारा किया जा रहा है, जबकि चमोली जिला प्रशासन और समाज कल्याण विभाग इसके मुख्य सहयोगी हैं।
दौड़ शुक्रवार सुबह 8 बजे ग्वालदम से प्रारंभ होकर तलवाड़ी स्टेट तक जाएगी और वहीं से वापस ग्वालदम लौटेगी। यह कुल 21.1 किलोमीटर लंबी दौड़ होगी।
मैराथन मार्ग पर धावकों की सुविधा के लिए चार विश्राम स्थल बनाए गए हैं—ग्वालदम का क्रूड पानी, ताल, घनियालधार और तलवाड़ी स्टेट। दौड़ को पूरा करने के लिए 4 से 5 घंटे का समय निर्धारित किया गया है।
विजेताओं के लिए आकर्षक पुरस्कार रखे गए हैं—
प्रथम स्थान : ₹15,000 नकद
द्वितीय स्थान : ₹10,000 नकद
तृतीय स्थान : ₹5,000 नकद
साथ ही सभी विजेताओं को प्रमाण पत्र और मेडल प्रदान किए जाएंगे, जबकि 100 प्रतिभागियों को प्रशंसा पत्र दिया जाएगा।
हैशटैग बिलीवर फाउंडेशन के अध्यक्ष कंचन रावत ने बताया कि इस ऐतिहासिक “रन फॉर नशा मुक्त भारत” में लगभग 500 धावकों के शामिल होने की संभावना है।
विधायक भूपाल राम टम्टा, चमोली जिला पंचायत अध्यक्ष दौलत सिंह बिष्ट और एसएसबी ग्वालदम के डीआईजी संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर दौड़ को रवाना करेंगे।
मैराथन के सुरक्षित और सफल आयोजन के लिए चमोली पुलिस, स्वास्थ्य विभाग, एसएसबी ग्वालदम, राजकीय महाविद्यालय तलवाड़ी, क्रीड़ा विभाग, पूर्व सैनिक संगठन, ग्राम पंचायत, और व्यापार संघ ग्वालदम सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं।
मैराथन के दौरान ग्वालदम–सिमली राष्ट्रीय राजमार्ग पर ग्वालदम से तलवाड़ी तक सामान्य यातायात प्रभावित रहेगा। इस कारण गढ़वाल के नारायणबगड़ और थराली विकासखंडों से कुमाऊं की ओर जाने वाले यात्रियों को कुछ असुविधा हो सकती है। हालांकि, थराली–देवाल और ग्वालदम–नंदकेशरी राजमार्गों पर यातायात सामान्य रूप से संचालित रहेगा, जिससे लोगों को अधिक परेशानी नहीं होगी।
