क्षेत्रीय समाचार

नरेंदरनगर महाविद्यालय के छात्रों ने किया कुंजापुरी पर्यटन एवं विकास मेले का शैक्षणिक भ्रमण

 

नरेंद्रनगर, 30 अक्टूबर। धर्मानंद उनियाल राजकीय महाविद्यालय, नरेंद्रनगर के पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग तथा अर्थशास्त्र विभाग के संयुक्त तत्वावधान में छात्र-छात्राओं को पत्रकारिता के व्यावहारिक गुणों और मेलों के आर्थिक पहलुओं से अवगत कराने हेतु 49वें मां कुंजापुरी पर्यटन एवं विकास मेला क्षेत्र का शैक्षणिक भ्रमण कराया गया।

भ्रमण के दौरान विद्यार्थियों ने मेला परिषद क्षेत्र में लगे विभिन्न विभागों के पंडालों — जैसे महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग, आयुर्वेद विभाग, उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद टिहरी गढ़वाल, उरेडा, उत्तराखंड राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत लक्ष्मी स्वयं सहायता समूह बनाली, कृषि विभाग तथा अन्य संस्थानों के स्टॉल — का अवलोकन किया। उन्होंने इन स्टॉलों पर जाकर सरकारी योजनाओं, उत्पादों और विकासात्मक गतिविधियों की जानकारी प्राप्त की।

शैक्षणिक भ्रमण के दौरान विद्यार्थियों को निवर्तमान नगर पालिका अध्यक्ष राजेंद्र विक्रम सिंह पंवार से मिलने का अवसर भी मिला। छात्रों ने पत्रकारिता से जुड़ी अपनी जिज्ञासाएं उनसे साझा कीं, जिनका उन्होंने विस्तारपूर्वक और उत्साहपूर्वक उत्तर दिया। श्री पंवार ने छात्रों को पत्रकार बनने के लिए जिज्ञासा, आत्मविश्वास और प्रश्न पूछने की कला को अपनाने की प्रेरणा दी।

पत्रकारिता विभाग की प्रभारी डॉ. सृचना सचदेवा और अर्थशास्त्र विभाग की प्रभारी श्रीमती सुधारानी ने इस भ्रमण को विद्यार्थियों के लिए फील्ड अनुभव और व्यवहारिक ज्ञान प्राप्ति का महत्वपूर्ण अवसर बताया। उन्होंने नगर पालिका अध्यक्ष राजेंद्र विक्रम सिंह पंवार और महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. यू. सी. मैठानी का सहयोग के लिए आभार जताया।

भ्रमण के दौरान छात्र-छात्राओं और फैकल्टी सदस्यों ने स्थानीय गढ़वाली व्यंजनों का भी आनंद लिया। इस अवसर पर पत्रकारिता विभाग से डॉ. विक्रम सिंह बर्तवाल, विशाल त्यागी सहित रंजना, शिल्पी, भावना, निकिता, हिमांशु, आयुष, कंचन, अंशिका एवं अन्य छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!